नई दिल्ली। ग्लोबल बाजारों में रौनक लौटने के साथ ही आज सोमवार, 30 मई को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट भी हरे निशान पर रहा।आज सोमवार क्रिप्टोकरेंसी बाजार में लगभग 5 फीसदी का उछाल आया। भारतीय समयानुसार सुबह 9:38 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 4.82 फीसदी का उछाल आया जिसके साथ ही ये 1.26 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो बिटकॉइन और इथेरियम दोनों में ही उछाल देखने को मिला।
28 मई 2022: बिटकॉइन में 4.78% फीसदी का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 4.78% उछाल आया। इस बढ़ोतरी के बाद ये $30,338.47 पर ट्रेड कर रहा था। दूसरा सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 5.95 फीसदी बढ़कर $1,879.74 पर पहुंच गई है। नक्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज सोमवार को बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 45.9 फीसदी है तो इथेरियम 18.1 फीसदी है।
27 मई 2022: बिटकॉइन में 3.87 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से आज शुक्रवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 2.68% की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद ये $29,030.72 पर ट्रेड कर रहा है। बीते 7 दिनों में बिटकॉइन में 3.87 फीसदी तक की टूट देखने को मिली है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 9.31% तक की गिरावट आई जिसके बाद ये $1,765.53 पर पहुंच गया। बीते 7 दिनों में ये 12.80 फीसदी तक गिर चुका है। बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 45.9% है, तो वहीं, इथेरियम का 17.8 फीसदी बना हुआ है।
25 मई 2022: बिटकॉइन में 2.91% का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक आज बुधवार को बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 2.91% का उछाल देखने को मिला जिसके बाद ये $30,111.75 पर ट्रेड कर रहा था। बात दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की करें तो इसकी कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 1.26% की उछाल आया जिसके बाद ये $2,012.62 पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बुधवार को बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 44.5 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम 18.9 फीसदी है।
24 मई 2022: बिटकॉइन में 2.86% की गिरावट
आज मंगलवार को एक बार फिर बिटकॉइन 30 हजार डॉलर के नीचे चला गया। इथेरियम भी 2 हजार डॉलर के नीचे है। Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 2.86% की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद ये $29,269.20 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, दूसरा सबसा बड़ा कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 2.06% तक गिर गई। जिसके बाद ये $1,986.67 पर पहुंच गया। बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 44.2% है, जबकि इथेरियम का 19 फीसदी है।
21 मई 2022: बिटकॉइन में 3.31% का उछलकर
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 3.31% का उछाल देखने को मिला। इस उछाल के बाद ये $30,161.85 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) भी बीते 24 घंटों में 3.37% बढ़कर $2,020.83 पर पहुंच गई।
19 मई 2022: बिटकॉइन में 1.82% की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.82% की गिरावट आई जिसके बाद ये $29,263.70 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि दूसरा सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 3.87% गिरकर $1,962.42 पर पहुंच गई।
18 मई 2022: बिटकॉइन में 1.79% तक की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.79% तक की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद ये $29,814.25 पर ट्रेड कर रहा था, वहीं, दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 1.56% गिरी। इस गिरानट के बाद ये $2,038.47 पर पहुंच गया। अगर पिछले 7 दिनों की बात करें दोनों की क्रिप्टोकरेंसीज़ लाल निशान पर हैं।
17 मई 2022: बिटकॉइन में 0.10% का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब देखा जाए तो खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.10% का उछाल जिसके बाद ये $30,310.70 पर ट्रेड कर रहा था। बीते 7 दिनों की बात करें तो इसमें 1.44% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरा सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 0.21% का उछाल आया है। इस बढ़ोतरी के बाद ये $2,068.15 पर पहुंच गया है। बीते एक सप्ताह में ये करेंसी भी 10.37% गिरावट में ट्रेड हो रही है।
16 मई 2022: बिटकॉइन में 2.04 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 2.04% का उछाल आया जिसके बाद ये $30,301.23 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, बीते 7 दिनों की बात करें तो इसमें 9.85% की गिरावट देखने को मिली है। बात दूसरे सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम की करें तो इसकी कीमत (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 3.01% का उछाल आया जिसके बाद ये बढ़कर $2,074.92 पर पहुंच गई। बीते एक सप्ताह में ये करेंसी भी 15.72% गिरावट में ट्रेड हो रही है।
11 मई 2022: बिटकॉइन में 1.77 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) की कीमत में 1.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस बढ़ोतरी के बाद ये करेंसी आज $31,288.40 पर ट्रेड कर रही है। एक हफ्ते की बात करें तो इसमें अभी भी 17.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 2.36% की बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद ये $2,361.81 पहुंच गई। इसमें भी एक सप्ताह में 15.58% की गिरावट है।
9 मई 2022: बिटकॉइन 34,000 डॉलर के नीचे
आज सोमवार को जहां एथेरियम 2500 डॉलर के नीचे है तो वहीं, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा क्वाइन और दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 3% से अधिक गिरावट रही जिसके बाद ये 2,499 डॉलर हो गई है। इस दौरान डॉगक्वाइन की कीमत आज लगभग एक प्रतिशत कम होकर 0.12 डॉलर पर कारोबार कर रही है तो वहीं,शीबा इनु भी 5% से अधिक गिरावट रही जिसके बाद ये 0.00018 डॉलर पर आ गई है।
6 मई 2022: बिटकॉइन में 8.26% की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो सोमवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) की कीमत में आज 8.26 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद ये करेंसी $36,440.72 पर ट्रेड कर रही है। वहीं, बात इथेरियम की करें तो इसकी कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 6.72% गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद ये $2,743.68 बनी रही। खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.5% रहा है तो वहीं, इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19.8% बना रहा।
5 मई 2022: बिटकॉइन में 4.27% का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 4.27% का उछाल आया जिसके बाद ये $39,699.16 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि बिटकॉइन के बाद दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 4.92% बढ़कर $2,939.45 पर पहुंच गई। मार्केट कैप के लिहाज से बड़ी करेंसीज़ में से ट्रोन (TRON TRX) में 23.27 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है जबकिकार्डानो और एवलॉन्च में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है।
4 मई 2022: बिटकॉइन में 1.25% की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.25% की गिरकर रही। इस गिरावट के बाद ये $38,026.69 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 1.72% गिरी जिसके बाद ये $2,798.53 रह गई। खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.1% रहा, तो वहीं, इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19.6% है।
3 मई 2022: बिटकॉइन में 0.38% की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.38% की गिरावट आई। इस गिरावट के बाद ये $38,519.67 पर ट्रेड कर रहा है। एक हफ्ते की बात करें तो बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी में 4.94% की गिरावट रही है। वहीं, इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.25% गिरकर $2,848.57 रह गई है। एक हफ्ते में इसमें 5.02% की गिरावट देखने को मिली है। खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.1 फीसदी बना रहा तो वहीं इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19.7 फीसदी है।