Site icon NewsroomPost

Bitcoin price prediction 2022 in Hindi: बिटकॉइन में आज इतनी आई गिरावट, सोलाना और एवलॉन्च में अच्छा-खासा उछाल

Bitcoin

नई दिल्ली। एक दिन पहले यानी 30 मार्च को क्रिप्टोकरेंसी बाजार ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली। क्रिप्टो मार्केट कैप मामूली पॉइन्ट्स के साथ हरे निशान पर रही थी। सुबह करीब 9:48 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में (Global Crypto Market Cap) 0.07% के उछाल आया था जिसके साथ ही ये 2.15 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गया था। वहीं, आज गुरुवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार फिर से हरे निशान पर है। सुबह करीब 9:43 बजे तक 0.73% के उछाल के साथ ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 2.15 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू गई। वहीं बड़े कॉइन्स सोलाना (Solana – SOL) और एवलॉन्च (Avalanche) में अच्छा खास उछाल आया है।

31 मार्च 2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से गुरुवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 0.58% गिरावट के साथ $47,121.85 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि बिटकॉइन के बाद दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम के प्राइस (Ethereum Price Today) में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में इसमें 0.44% बढ़ोतरी हुई जिसके बाद से $3,402.02 पर पहुंच गया। आज बिटकॉइन की कीमत गिरने के चलते इसका बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) घटकर 41.6% हो गया है, जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19% पर बना हुआ है।

30 मार्च 2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो आज मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.13% उछाल आया जिसके बाद ये $47,409.07 पर ट्रेड कर रहा था। दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 0.27% चढ़ा जिसके बाद ये $3,385.32 पर पहुंच गया। आज बुधवार को बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 42.2% हो गया है। वहीं बात इथेरियम की करें तो इसका बाजार प्रभुत्व 19% है।

29 मार्च 2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो आज मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक (सुबर 9:30) तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.74% उछाल आया जिसके बाद ये $47,343.12 पर ट्रेड कर रहा था। बिटकॉइन के अलावा दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 1.88% चढ़कर $3,372.08 पर पहुंच गया। आज मंगलवार को बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 42.1% हो गया है, जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 19% पर बना हुआ है।

25 मार्च 2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 8.48% का उछाल आया है। दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 3.41% चढ़ा जिसके बाद ये $3,127.44 पर पहुंच गया। इस करेंसियों में पिछले 7 दिनों में इस कॉइन ने 12.57% की बढ़त देखने को मिली है।  बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) आज 41.8% पर है, जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 18.8% पर पहुंच गया है।

24 मार्च 2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल

एक दिन पहले काफी उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज बाजार में अच्छा उछाल देखने को मिला। सुबह करीब 10:05 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 2.46% रहाने के बाद ये 1.95 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। इस दौरान बिटकॉइन और इथेरियम में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। बिटकॉइन फिलहाल 42 हजार डॉलर के ऊपर बना है साथ ही इसमें और बढ़त हो रही है। बीते 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में ARC, AltSwitch (ALTS), और Integral (ITGR) शामिल रहे। ARC में 329.22 जहां 329.22% का अच्छा खास उछाल रहा, AltSwitch (ALTS) नाम का क्रिप्टोकॉइन 299.53% उछाल तो वहीं, Integral (ITGR) तीसरे नंबर पर है और इसमें 157.61% की बढ़त देखने को मिली।

23 मार्च 2022: बुरी तरह टूटा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट

आज बुधवार, 23 मार्च को क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार में आज काफी उतार-चढ़ाव रहा। जिसके बाद सबसे बड़ी करेंसी यानी बिटक्वाइन (Bitcoin) में गिरावट रही। गिरावट के बावजूद बिटक्वाइन की कीमत 42 हजार डॉलर के ऊपर बनी रही। अब तक 2022 में बिटक्‍वॉइन की कीमतों में 8 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। ये अपने रिकॉर्ड स्‍तर 69 हजार डॉलर से करीब 30 फीसदी नीचे बना हुआ है।

22 मार्च 2022: बुरी तरह टूटा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए मंगलवार का दिन अच्छा रहा।  सुबह 10:45 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 4.84% के उछाल के साथ 1.94 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से मंगलवार को खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 4.88% उछलकर $42,899.76 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 6.07% चढ़कर $3,021.38 पर पहुंच गया। आज बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 42.1% है। जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 18.8% हो गया है।

5 मार्च 2022: बुरी तरह टूटा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट

बाजार में गिरावट के साथ क्रिप्टोकरेंसी में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। देश की सबसे बड़ी करेंसी  बिटकॉइन में भारी गिरावट आई है। 0.57 फीसदी टूटने के साथ बिटकॉइन  42.44 फीसदी पर ट्रेंड करता नजर आया।  5 मार्च की सुबह बिटकॉइन 39,047.24 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। बात करें  ईथेरियम की तो  ईथेरियम में भी 2.6 फीसदी की गिरावट की गिरावट देखने को मिली है। जिसके साथ करेंसी  2,09,584.5 पर रही है। Cardano 2.98 फीसदी की गिरावट के साथ 66.86 रुपये के साथ ट्रेंड किया।

4 मार्च 2022: बिटकॉइन में गिरावट

क्रिप्टो करेंसी मार्केट में गिरावट के बीच आज इथेरियम,शिबा इनु,टेरा लूना और बिटकॉइन में भी गिरावट देखी गई। आंकड़ों के हिसाब से बात करें तो खबर लिखे जाने तक 4.77% गिरकर बिटकॉइन $41,330.53 पर ट्रेड कर रहा था। जबकि इथेरियम 6.19% लुढक कर  $41,330.53 पर ट्रेड कर रहा था। बात करें प्रभुत्व बाजार की तो बीते 24 घंटों में बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 43 फीसदी रहा है जबकि इथेरियम का प्रभुत्व 17.9 फीसदी रहा है। बता दें कि कल भी क्रिप्टो करेंसी मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली थी।

3 मार्च 2022: बिटकॉइन में गिरावट

सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में आज 2.17 फीसदी तक गिरावट देखी गई। जबकि बीते 24 घंटों में इथेरियम का प्राइस 3.61 फीसदी तक गिरा। ट्रेड की बात करें तो खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन 2.17 फीसदी तक की गिरावट के साथ $43,364.25 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं 3.61% गिरकर इथेरियम $2,904.03 पर रहा। प्रभुत्व की बात करें तो बिटकॉइन का प्रभुत्व आज ज्यादा रहा। बिटकॉइन का प्रभुत्व 43.2% और इथेरियम का प्रभुत्व 18.2% रहा। बता दें कि लगातार दो दिनों से क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी देखी जा रही थी हालांकि आज बाजार में गिरावाट देखी गई।

1 मार्च 2022: बिटकॉइन में मंगलवार को बढ़त

आज मंगलवार को सुबह 9:55 बजे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में बढ़ोतरी रही जिसके बाद यह 1.90 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। मार्केट कैप के हिसाब से सभी बड़ी करेंसीज़ में भी आज रौनक देखने को मिली। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के साथ ही इथेरियम (Ethereum) से लेकर शिबा इनु (Shiba Inu) तक सभी कॉइन्स में 10 प्रतिशत के आसपास की बढ़त देखने को मिली। खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 14.07% उछाल आया जिसके बाद ये $43,201.25 पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा बीते 24 घंटों में इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) 11.23% चढ़कर $2,914.96 पर पहुंच गया।

Exit mobile version