Site icon NewsroomPost

Amitabh Bachchan: जब अनुष्का, अक्षय और रणवीर सिंह ने किया अमिताभ बच्चन को ‘इग्नोर’, तब बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिख दी थी ये बात

2010 में जब अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार को भी कुछ ऐसा ही ट्वीट करके याद दिलाया था। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ‘यो अक्षय, हे, मैंने बर्थडे पर एसएमएस ग्रीटिंग भेजा था। आपको मिला या फोन जाम है?’ जिसके बाद अक्षय कुमार ने बिग बी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया था।

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के शंहशाह के नाम से जाना जाता है। उनकी फिल्मों ने लोगों का जितना मनोरंजन किया है उतना शायद ही किसी ने किया हो। अपने अभिनय से अमिताभ बच्चन हर किरदार को नई जान दे देते हैं। बिग-बी जिस मुकाम पर हैं ऐसे में उनका मेसेज आना किसी के लिए भी बड़ी बात है। बॉलीवुड में भी मौजूद बड़े स्टार्स उन्हें अपना गुरु मानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं एक नहीं बल्कि कई बार ऐसा हुआ है जब बॉलीवुड के स्टार्स ने उनकी बातों को अनदेखा किया हो। बिग बी को इग्नोर करने वालों में अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, प्रीति जिंटा और सोनम कपूर भी शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन का दिल कितना बड़ा है ये तो सभी जानते हैं। बिग हर किसी के साथ प्यार-सदभाव से रहते हैं और जब कभी किसी के लिए जन्मदिन, शादी या फिर खास मौकों पर उन्हें बधाई भी देते हैं लेकिन ऐसा कई बार हो चुका है जब बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने बिग बी का मेसेज इग्नोर कर दिया है। मगर मामला तब मजेदार हो जाता है जब खुद अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर उन लोगों को टैग करके ये पूछ लेते हैं कि आपने मेरे मेसेज क्यूं नहीं देखे और जवाब भी नहीं दिया। हालांकि यहां बता दें कि बिग बी इसे नाराजगी के साथ नहीं बल्कि प्यार वाली फटकार लगाकर उन्हें ये मेसेज करते हैं तो चलिए आपको दिखाते है कुछ ऐसे ही मजेदार गपशप जब बिग बी ने बॉलीवुड सेलेब्स की डांट लगाई हो

 

अनुष्का से पूछा, नंबर बदल गया क्या?

साल 2018 में जब अनुष्का के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन ने मैसेज किया और उसपर उन्हें रिप्लाई नहीं मिला तो सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ये लिखते हैं, ‘अनुष्का… मैं अमिताभ बच्चन तुमको 1 मई को एसएमएस किया था… जवाब ही नहीं दिया, चेक किया तो पता चला नंबर बदल गया। दोबारा शुभकामनाएं भेजता हूं… प्यार और शुभकामनाएं… आईपीएल गेम्स में बीती रात काफी अच्छी दिख रही थीं’।

बाद में बिग बी की मिठी डांट के बाद अनुष्का ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘बहुत धन्यवाद सर, मेरा जन्मदिन याद रखने और शुभकामनाएं भेजने के लिए।’

अक्षय कुमार से पूछा, फोन जाम है क्या?

2010 में जब अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार को भी कुछ ऐसा ही ट्वीट करके याद दिलाया था। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ‘यो अक्षय, हे, मैंने बर्थडे पर एसएमएस ग्रीटिंग भेजा था। आपको मिला या फोन जाम है?’ जिसके बाद अक्षय कुमार ने बिग बी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया था।

सोनम कपूर

कुछ ऐसा ही हुआ जब सोनम कपूर ने सुनील शेट्टी के पोस्ट का धन्यवाद दिया तो अमिताभ बच्चन ने इसपर सवाल पूछ लिया कि ‘मेरे मेसेज का क्या… मैं अमिताभ बच्चन, मैंने तुमको एसएमएस किया था, तुमने जवाब तक नहीं दिया’।

जिसके बाद सोनम भी इस मैसेज को पढ़ने के बाद मजाकिया अंदाज में उन्हे जवाब देती हैं।