Amitabh Bachchan: जब अनुष्का, अक्षय और रणवीर सिंह ने किया अमिताभ बच्चन को ‘इग्नोर’, तब बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिख दी थी ये बात
Amitabh Bachchan: जब अनुष्का, अक्षय और रणवीर सिंह ने किया अमिताभ बच्चन को ‘इग्नोर’, तब बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिख दी थी ये बात
2010 में जब अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार को भी कुछ ऐसा ही ट्वीट करके याद दिलाया था। अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लिखा था, ‘यो अक्षय, हे, मैंने बर्थडे पर एसएमएस ग्रीटिंग भेजा था। आपको मिला या फोन जाम है?’ जिसके बाद अक्षय कुमार ने बिग बी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया था।