
नई दिल्ली। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंधे हैं। विक्की और कैटरीना की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। जबसे विक्की-कैटरीना शादी के बंधन में बंधे है तबसे लगातार दोनों लगातार सुर्खिय़ों में है। इसी बीच आज कैटरीना कैफ ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही है। साथ ही फोटो में अभिनेत्री कैटरीना अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है। उनकी ये अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल कैटरीना कैफ ने अपने नए घर में एंजॉय करते हुए तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीर में वह डेनिम पैंट के साथ जिप अप जंपर पहने नजर आ रही हैं। इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें उनका मंगलसूत्र नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ की सामने आई इस तस्वीर के बारे में बात करें, तो ये सब्यसाजी के बंगाल टाइगर कलेक्शन की बताई जा रही है। यह काले और गोल्ड मोतियों से सजे मंगलसूत्र में दो छोटे डायमंड लगे हुए हैं। वहीं, इसकी कीमत 7.4 लाख रूपए की बताई जा रही है। इसके अलावा इसकी सक्रियता को लेकर भी चर्चा का बाजार गुलजार रहता है। सब्यासाची केवल आउटफिट में ही नहीं, बल्कि जूलरी डिजाइनिंग में भी काफी सक्रिय हैं।
वहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं कुछ यूजर कैटरीना की तारीफ करते दिखे तो कुछ उनका मजाक बनाते नजर आए।
बता दें कि इन दिनों विक्की कौशल अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग के लिए इंदौर में हैं। जहां बीते दिनों विक्की कौशल पर गाड़ी का नंबर प्लेट चुराने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं एक्टर के खिलाफ एक युवक ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी। हालांकि बाद में इंदौर पुलिस की सफाई भी आई थी और पुलिस ने विक्की कौशल की क्लीन चिट भी दे दी थी। वहीं अभिनेत्री कैटरीना मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर-3 की शूटिंग कर रही हैं।
आपको बता दें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट भरवाड़ा में सात फेरे लिए थे। विक्की और कैटरीना की शादी में परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।