नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज, शुक्रवार 26 अगस्त को लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। भारतीय समयानुसार सबुह 9 बजकर 52 मिनट तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 0.42 फीसदी बढ़त आई। जिसके साथ ये 1.04 ट्रिलियन डॉलर हो गया। बिटकॉइन और इथेरियम में भी हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जबकि शिबा इनु में तेज उछाल दिखा।
26 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 0.17 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.17 फीसदी की तेजी देखने को मिला। इस तेजी के साथ ये 21,559.84 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बीते 7 दिनों में इस कॉइन में 5.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 0.59 प्रतिशत बढ़ी जिसके साथ ये 1,684.58 डॉलर पर पहुंच गया है। बात करें बीते 7 दिनों की तो ईथर में 7.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
24 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 1.77 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस बढ़ोतरी के साथ ये 21,449.51 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बीते 7 दिनों में इस कॉइन में 11.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) में बीते 24 घंटों में 3.47 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जिसके साथ ये 1,640.16 डॉलर पर पहुंच गया। बात करें बीते 7 दिनों की तो ईथर में 14.13 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 39.8 प्रतिशत बना हुआ है तो वहीं, इथेरियम का 19.9 फीसदी बना हुआ है।
22 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी
आज सोमवार, 22 अगस्त को बिटकॉइन की कीमत में तेजी देखने को मिली। बीते 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत में 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी आई जिसके साथ ग्लोबल एक्सचेंजों में इसकी कीमत 21,500 डॉलर (लगभग 17.17 लाख रुपये) से नीचे है। वहीं, दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) भी कुछ ऐसा ही बना हुआ है। बीते शुक्रवार और शनिवार को इसके दाम में काफी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि अब इसकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। खबर लिखे जाने के समय तक कुबेर पर ईथर की कीमत 1,603 डॉलर (लगभग 1.28 लाख रुपये) है। बीते 24 घंटों में इस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में 1.56 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
19 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 2.82 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के अनुसार खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price Today) में 2.82 फीसदी की गिरावट आई। इस दिरावट के साथ ये 22,782.95 डॉलर पर है। बिटकॉइन में बीते 7 दिनों के अंदर 5.22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 1.69 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ ये 1,817.90 डॉलर पर पहुंच गया। इथेरियम में बीते 7 दिनों में 4.53 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। आज बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 40.2 प्रतिशत है तो वहीं, इथेरियम का प्रभुत्व 20.5 फीसदी बना हुआ है।
18 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 2.45 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price Today) में 2.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके साथ ये 23,435.34 डॉलर पर है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 2.53 फीसदी की गिरावट देखी गई जिसके साथ ये 1,849.32 डॉलर पर पहुंच गया है। बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 40 प्रतिशत है, जबकि इथेरियम का प्रभुत्व 20.1 फीसदी बना हुआ है।
17 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 0.14 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ ये 24,061.48 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बीते 7 दिनों की बात करें तो इसमें 4.77 प्रतिशत उछाल देखने को मिला है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) में पिछले 24 घंटों में 1.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई जिसके साथ ये 1,902.03 डॉलर पर पहुंच गया है। बीते 7 दिनों में इसमें 13.13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
13 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 1.40% फीसदी गिरावट
आज, शनिवार सुबह सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन की कीमत 18.36 लाख रुपये थी, जिसमें 40.03 फीसदी का दबदबा था। CoinMarketCap के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो इसमें 0.01 प्रतिशत की वृद्धि थी। वहीं, दूसरी सबसे बड़ी करेंसी Ethereum 1,47,429.8 रुपये पर बना हुआ था। बीते 24 घंटे में इसमें 3.45 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इनके अलावा Tether 75.50 रुपये पर नजर आ रहा था। बीते 24 घंटे में इसमें 1.29 फीसदी की गिरावट दिखी। जबकि Cardano 40 रुपये पर दिखा। इसमें पिछले 24 घंटे में इसमें 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
12 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 1.40% फीसदी गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत में (Bitcoin Price Today) 1.40% फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ये 24,019.04 डॉलर पर है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 0.94 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जिसके साथ ये 1,901.97 डॉलर पर पहुंच गया है। आज बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 40% रह गया है तो वहीं, इथेरियम का प्रभुत्व बढ़कर 20.2 फीसदी हो गया है।
11 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 6.37 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 6.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली जिसके साथ ये 24,359.16 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। ये एक बार फिर 25 हजार डॉलर के करीब आ गया है। बिटकॉइन के साथ ही दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 12.60 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके साथ ये 1,884.34 डॉलर पर पहुंच गया है।
10 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 3.71 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत में (Bitcoin Price Today) 3.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद ये 22,932.78 डॉलर पर आ गया। बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में भी (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 5.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ये 1,674.79 डॉलर पर पहुंच गया है। इस गिरावट के साथ जहां बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 40.6% रह गया है तो वहीं, इथेरियम का प्रभुत्व बढ़कर 18.9 फीसदी हो गया है।
9 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 2.23 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 2.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ ये 23,827.66 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बीते पिछले 7 दिनों में इसमें 4.01 का उछाल देखने को मिला है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) में बीते 24 घंटों में 3.89 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके साथ ये 1,777.99 डॉलर पर पहुंच गया। पिछले 7 दिनों में इसमें 12.38 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।
8 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 1.38 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.38 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस तेजी से साथ ये 23,319.91 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 1.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बढ़ोतरी के बाद ये 1,709.87 डॉलर पर पहुंच गया है।
5 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 0.26 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.26 फीसदी की तेजी आई जिसके साथ ये 23,210.91 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन 2.97 फीसदी तक गिरा है। वहीं, बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके साथ ये 1,661.37 डॉलर पर पहुंच गया। बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 3.89 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
4 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 1.05 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में आज 1.05 फीसदी की तेजी देखी गई जिसके साथ ये 23,117.87 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 1.85 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इथेरियम की कीमत में आई इस बढ़त से ये 1,651.73 डॉलर पर पहुंच गया है। आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41 प्रतिशत है तो वहीं, इथेरियम का 18.7 फीसदी बना हुआ है।
3 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 0.04 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस बढ़त के साथ ये 22,873.38 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 2.19 प्रतिशत बढ़कर 1,618.02 डॉलर पर जा पहुंची है।बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 13.38 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41.2% है तो इथेरियम का 18.6 फीसदी पर बना हुआ है।
2 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 2.20 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक आज बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin Price Today) में 2.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ये 22,873.10 डॉलर पर है। बीते 7 दिनों में बिटकॉइन में 8.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में भी (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 6.70 फीसदी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ 1,578.90 डॉलर पर पहुंच गया है। बीते 7 दिनों में इन कॉइन में 10.18 फीसदी की बढोतरी देखने को मिली है। आज बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 41.6% रह गया है, जबकि इथेरियम का प्रभुत्व बढ़कर 18.3 फीसदी पर जा पहुंचा है।
1 अगस्त 2022: बिटकॉइन में 1.57 फीसदी गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत में (Bitcoin Price Today) 1.57 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ ये 23,385.97 डॉलर पर आ गया है। वहीं, पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन 6.92 प्रतिशत बढ़ा है। बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके साथ ये 1,691.00 डॉलर पर पहुंच गया। पिछले 7 दिनों में ये कॉइन 12.07 फीसदी तक बढ़ी है। आज बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 41% है, जबकि इथेरियम का प्रभुत्व बढ़कर 18.9 फीसदी जा पहुंचा है।