newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bitcoin price prediction 2022 in Hindi: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हल्की बढ़त, बिटकॉइन में आया इतने फिसदी का उछाल

Bitcoin price prediction 2022 in Hindi: आज शुक्रवार, 14 अक्टूबर को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हलकी बढ़त दिखी है। बाजार में आई इस तेजी के साथ बिटकॉइन (Bitcoin) में भी तेजी देखने को मिली जिसके साथ ये $ 19,088 के स्तर को पार कर गई। चलिए अब जानते हैं बिटकॉइन में कितने प्रतिशत का उछाल दिखा और दूसरी दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर का आज कैसा हाल है…

नई दिल्ली। एक दिन पहले गुरुवार, 13 अक्टूबर को सबसे बड़ी और पॉपूलर करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) 19088 डॉलर के स्तर पर फ्लैट बनी हुई थी। तो वहीं, आज शुक्रवार, 14 अक्टूबर को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हल्की बढ़त दिखी है। बाजार में आई इस तेजी के साथ बिटकॉइन (Bitcoin) में भी तेजी देखने को मिली जिसके साथ ये $ 19,088 के स्तर को पार कर गई। चलिए अब जानते हैं बिटकॉइन में कितने प्रतिशत का उछाल दिखा और दूसरी दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर का आज कैसा हाल है…

Bitcoin

14 अक्टूबर 2022: बिटकॉइन में 5% से अधिक का उछाल

आज शुक्रवार, 14 अक्टूबर को क्रिप्टोकरेंसी बाजार के साथ ही सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में 5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली। इस तेजी के साथ बिटकॉइन $ 19,088 पर के स्तर के पार चली गई। बात इसके बाद आने वाली दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर (Ether) की करें तो इसमें 3% का उछाल दिखा जिसके साथ ये 1,330 डॉलर पर पहुंच गई है। डॉगकोइन के निवेशकों के लिए भी दिन अच्छा रहा। डॉगकोइन में 3% से अधिक की मजबूती दर्ज हुई जिसके साथ ये 0.06 डॉलर पर है।

Bitcoin

13 अक्टूबर 2022: बिटकॉइन में 0.16 फीसदी की तेजी

आज गुरुवार, 13 अक्टूबर को बिटकॉइन में 0.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस तेजी से साथ दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (Bitcoin) 19088 डॉलर के स्तर पर फ्लैट रही। वहीं, दूसरे नंबर की चर्चित और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में भी उछाल देखने को मिला। गुरुवार को ईथर में 0.3 पर्सेंट की तेजी आई जिसके साथ ये 1,281 डॉलर रही।

bitcoin

12 अक्टूबर 2022: बिटकॉइन में 0.03 पर्सेंट की तेजी

आज बुधवार को बिटकॉइन में 0.03 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ बिटकॉइन 19,045 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन के बाद आने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) में भी तेजी दिखी। इसमें 0.3 प्रतिशत का उछाल आया जिसके साथ ये 1,281 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। नजर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पर डालें तो बुधवार को ये 1 ट्रिलियन डॉलर से नीचे ट्रेड कर रहा है।

Bitcoin

7 अक्टूबर 2022: बिटकॉइन में 1 पर्सेंट की तेजी

आज शुक्रवार, 7 अक्टूबर को क्रिप्टोबाजार में सबसे ज्यादा दबदबा बनाए रखने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में 1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के बाद ये (बिटकॉइन) शुक्रवार को 20,049 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन के अलावा बात करें दुनिया की दूसरी सबसे पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) की तो इसमें 1 पर्सेंट की कमी देखी गई। इस गिरावट के साथ ईथर की मार्केट कीमत कम होकर 1,358 डॉलर पर आ गई है।

bitcoin

6 अक्टूबर 2022: बिटकॉइन में 1 पर्सेंट की तेजी

एक दिन पहले (बुधवार) की तरह ही आज गुरुवार को बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई। सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के मार्केट प्राइस में गुरुवार को 1 पर्सेंट की तेजी आई जिसके साथ ये 20,397 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन (Bitcoin) के अलावा दूसरी नंबर पर आने वाली एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर (Ether) में 2 पर्सेंट की तेजी दर्ज हुई। इस बढ़ोतरी के बाद ईथर का मार्केट प्राइस 1,382 डॉलर पर बना हुआ है। बात डॉगकॉइन, शीबा इनु की करें तो गुरुवार को डॉगकॉइन (dogecoin) की मार्केट कीमत1,383 डॉलर पर और शीबा इनु 0.000012 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

Bitcoin

4 अक्टूबर 2022: बिटकॉइन में 4.43 प्रतिशत की तेजी

आज मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में रौनक देखने को मिली। इस दौरान ज्यादातर करेंसियों में भी बढ़त दर्ज हुई। बात सबसे मंहगी और पसंदीदा करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की करें तो इसमें मंगलवार को 2 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। इस बढ़ोतरी के साथ बिटकॉइन का मार्केट प्राइस 19,548 डॉलर हो गया। वहीं, बिटकॉइन  के बाद आने वाली दूसरी करेंसी ईथर में भी आज 2 प्रतिशत की तेजी रही जिसके साथ ये 1,321 डॉलर रही। बिटकॉइन और ईथर के अलावा डॉगकॉइन और शीबा इनु के मार्केट प्राइस में भी आज सामान्य बढ़तोतरी देखी गई। डॉगकॉइन का मार्केट प्राइस 0.06 डॉलर रहा, इसके अलावा शीबा इनु की मार्केट कीमत 0.000011 डॉलर देखी गई।