
नई दिल्ली। डिजिटल वर्ल्ड में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। देश का यूथ आजकल इस मार्केट में काफी इनवॉल्व हो रहा है। देश में काफी लोग इन दिनों क्रिप्टोबाजार में निवेश कर रहे हैं। इसी बीच NFT को लेकर इंडिया के लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी ऐलान कर दिया है कि वो अपने फैंस के लिए जल्द ही NFT लेकर आ रहे हैं।
सलमान खान ने दी जानकारी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने NFT को लेकर ट्वीट किया, इस बारे में यह जानकारी दी गई है। सलमान खान ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ”आ रहा हूं मैं NFT लेके, सलमान खान स्टेटिक NFTs बहुत जल्द @bollycoin पर आ रहे हैं, स्टे ट्यून भाई लोग!”
Aa raha hoon main, NFTs leke. Salman Khan Static NFTs coming on @bollycoin. Stay tuned, bhai log! https://t.co/auNNbccZJX ?#BollyCoin #NFTs #ComingSoon pic.twitter.com/u8ZWUSwuq0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 13, 2021
क्या है NFT?
NFT यानी नॉन फंजिबल टोकन, NFT दरअसल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का यूज करके इसे सिक्योर बनाने का काम करती है। कोई चीज NFT की यानी उसका कॉपीराइट ब्लॉकचेन के जरिए सुरक्षित कर लिया गया। NFT को आप नए दौर की नीलामी की तरह समझा जा सकता है। कोई आर्टवर्क या फिर कोई ऐसी चीज जिसकी दूसरी कॉपी दुनिया में न हो उसे NFT करके लोग पैसे कमाते हैं। NFT की खासियत ये है कि अगर आप खुद की बनाई गई पेटिंग NFT कर रहे हैं, तो आपको तब तक पैसे मिलते रहेंगे जब तक वो पेटिंग बेची जाती रहेगी। जिंदगीभर आपको उस पेटिंग की कमाई का एक हिस्सा मिलता रहेगा। NFT डिजिटल सर्टिफिकेट के जरिए ये भी सुनिश्चित करता है कि आपकी चीज का कॉपीराइट किसी और के पास न जा सके।
आम तौर पर NFT क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही की जाती है. यानी अगर आप कुछ NFT करना चाहते हैं तो उसके लिए जो ट्रांजैक्शन होगा वा क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ही होगा। सलमान खान BollyCoin के साथ मिलकर अपना NFT कलेक्शन लाने का विचार कर रहे हैं। Bollycoin में अतुल अग्निहोत्री, Armand Poonawala और काइल लोपेज समेत अन्य लोग शामिल हैं।