newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bitcoin price prediction 2022 in Hindi: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट का हाल बेहाल, जानिए बिटकॉइन का लेटेस्ट प्राइस

Bitcoin price prediction 2022 in Hindi: हफ्ते के पहले आज सोमवार को 28 फरवरी को एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट का रुख रहा। आज सुबह 10:07 बजे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में 2.00% की गिरावट रही। इस गिरावट के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.71 ट्रिलियन डॉलर रह गया। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के साथ ही इथेरियम (Ethereum) लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

Bitcoin (virtual currency) coins placed on Dollar banknotes are seen in this illustration picture, November 6, 2017. REUTERS/Dado Ruvic/Illustration

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले आज सोमवार को 28 फरवरी को एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में गिरावट का रुख रहा। आज सुबह 10:07 बजे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 2.00% की गिरावट रही। इस गिरावट के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.71 ट्रिलियन डॉलर रह गया। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के साथ ही इथेरियम (Ethereum) लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

Bitcoin

28 फरवरी 2022: बिटकॉइन में गिरावट

आज सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में गिरावट के बाद बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 2.08% गिरावट रही। इस गिरावट के बाद इसकी कीमत $37,852.88 पर ट्रेड कर रही थी, जबकि इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 3.73% नीचे आकर $2,613.33 पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 41.9% था तो वहीं इथेरियम का बाजार प्रभुत्व (Ethereum Dominance) 18.3% था।

Bitcoin

27 फरवरी 2022: बिटकॉइन में गिरावट

आज यानी रविवार को क्रिप्टो करेंसी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी करेंसी बिटक्वाइन में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।बिटक्वाइन के अलावा Ethereum,सोलाना और पोल्काडॉट में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी मार्केट कैप  3.2% घटकर 1.82 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुकी है।रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से क्रिप्टो करेंसी मार्केट का हाल बेहाल है। बिटक्वाइन टूटकर 3.1% गिरकर $38,508 पर पहुंच चुका है। जबकि खबर लिखे जाने तक सोलाना 7%  गिरकर 87.21 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बात करें Ethereum की तो Ethereum में भी गिरावट दर्ज की गई। Ethereum 4.1% टूटकर $2,706.81 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में शिबा इनू  6.3% टूटकर $0.00002381 पर पहुंच गया है। हालांकि रविवार सुबह  शिबा इनू में तेजी देखी गई थी।

Bitcoin

25 फरवरी 2022: बिटकॉइन में उछाल

आज 25 फरवरी, शुक्रवार को क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में तेजी देखने को मिली है। बिटकॉइन समेत लगभग सभी बड़ी करेंसी हरे निशान में कारोबार कर रही है। एक दिन पहले के मुकाबले कुल वैश्विक क्रिप्‍टो मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 10.78 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह $1.72 ट्रिलियन हो गया हैृ। पिछले 24 घंटों में क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍यूम में भी 29.74 फीसदी का बड़ा उछाल देखने को मिला है जो $130.88 बिलियन हो गया है।

Bitcoin

23 फरवरी 2022: बिटकॉइन में उछाल

सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में दिन के 11:40 मिनट तक बीते 24 घंटों में 10.57 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। फिलहाल बिटकॉइन का रेट (Bitcoin Price) $38,461.71 बना हुआ है। इसका मार्केट कैप $730,411,425,764 हो गया है। बात अगर दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम की कीमत की करें (Ethereum Price) तो बीते 24 घंटे में 11.33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह $2,615.16 पर ट्रेड कर रही है और इसका मार्केट कैप $312,578,834,882 बन गया है।

Bitcoin

22 फरवरी 2022: बिटकॉइन में गिरावट 

एक दिन पहले यानी 22 फरवरी, मंगलवार, को बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, आज बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी उछाल देखने को मिली। हालांकि मंगलवार के मुकाबले ये गिरावट आधा रही। आज सुबह करीब 10:10 बजे तक बढ़ोतरी के बाद इसका ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 3.96% बढ़कर $1.72T (1.72 ट्रिलियन डॉलर) हो गया है, जोकि कल इसी समय तक 6.91% घटकर 1.65 ट्रिलियन डॉलर था। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आई उछाल के बाद सबसे बड़ी करैंसी बिटकॉइन (Bitcoin) , इथेरियम (Ethereum) समेत तमाम बड़ी करेंसीज़ में उछाल देखने को मिला। बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 3.22% इस बढ़ोतरी के बाद $37,938.09 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 4.31% उछलकर $2,637.10 पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 41.9% था। वहीं बात इथेरियम की करें तो इसका बाजार प्रभुत्व (Ethereum Dominance) 18.4% था।

Bitcoin

21 फरवरी 2022: बिटकॉइन में 0.65% की गिरावट 

आज सोमवार को सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में गिरावट देखी गई। सोमवार को बिटकॉइन (Bitcoin) 0.65% की गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद करेंसी $39,370.68 पर ट्रेड करने लगी। वहीं इथेरियम के लिए आज दिन अच्छा रहा। करेंसी में बड़ा उछाल देखा गया। करेंसी 2.25 फीसदी उछाल के साथ $2,748.53 पर ट्रेड हो रही है। खबर लिखे जाने तक क्रिप्टो बाजार इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 18.4% और बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.7% रहा। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान WOLFI नाम का एक टोकन ट्रेड के साथ उछाल पर है। टोकन में 4500% से ज्यादा उछाल देखा गया।

Bitcoin

17 फरवरी 2022: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में 0.54% की गिरावट

आज गुरूवार, 17 फरवरी 2022 को सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में गिरावट देखने को मिली।  बिटकॉइन में 0.53% की गिरावट रही जिसके बाद ये $43,630.75 पर ट्रेड कर रही थी। बीते 24 घंटों में बिटकॉइन 1.62% की गिरावट देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व (Bitcoin Dominance) 42.2 रहा वहीं बात करें इथेरियम की तो इसका बाजार प्रभुत्व (Ethereum Dominance) 18.7 फीसदी है।

Bitcoin,Ether

5 February 2022: बिटकॉइन 9.4 फीसदी की मजबूती

आज शनिवार, 5 फरवरी को बिटकॉइन में तीन महीने की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई। मार्केट वैल्यू के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी का दर्जा प्राप्त बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 9.4 फीसदी की मजबूती रही जिसके बाद ये 40,426 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। 15 अक्टूबर के बाद ये बिटकॉइन में सबसे बड़ी उछाल है। बीते दो हफ्तों से अधिक समय से 40,000 डॉलर से नीचे बनी हुई थी। बिटकॉइन के अलावा ईथर (Ethereum Price Today) में 11 फीसदी की मजबूती देखने को मिली।

Bitcoin

27 January 2022: बिटकॉइन में 4.46% की गिरावट 

खबर लिखे जाने तक (11:30 तक) बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 4.46% की गिरावट के साथ $36,021.71 पर ट्रेड कर रहा था। बीते 24 घंटों के दौरान बिटकॉइन ने $35,690.05 का Low तो वहीं, $38,825.41 का High बनाया। इथेरियम (Ethereum Price Today) में इस दौरान 3.53% की तेजी देखने को मिली जिसके बाद ये करेंसी $2,400.53 पर ट्रेड कर रहा था। इसी समय तक इथेरियम ने $2,366.13 का Low और $2,705.78 का High लगाया है।

Bitcoin

22 January 2022: बिटकॉइन में भयंकर गिरावट

आज शनिवार को एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट देखने को मिली। शनिवार, 22 जनवरी को सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 39,000 के स्तर से नीचे आती हुई दिखाई दी। गिरावट केवल बिटकॉइन तक ही सीमित नहीं रही बल्कि कुछ अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत भी नीचे आई। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाजार से प्रोत्साहन वापस लेने के फेडरल रिजर्व के इरादे से, दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। शनिवार को बिटकॉइन की कीमत 9.4% की गिरावट के साथ 36,436.88 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

Bitcoin

21 January 2022: बिटकॉइन में भयंकर गिरावट

आज शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बीते 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में 7.45 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 10:30 बजे तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency prices today) में 7.43% की गिरावट देखने को मिली। बीते 24 घंटों के दौरान बिटकॉइन ने $38,560.45 का Low तो वहीं, $43,413.02 का High बनाया। इसके अलावा इस दौरान इथेरियम में $2,827.73 का Low और $3,265.34 का High लगाया।

Bitcoin

18 January 2022: बिटकॉइन और इथेरियम हुआ लाल

बिटकॉइन (Bitcoin prices today) में मंगलवार को गिरावट का रूख रहा। इसमें 2.42% की गिरावट आई जिसके साथ ये $41,832.77 पर ट्रेड कर रहा था। बीते 24 घंटों के दौरान बिटकॉइन ने $41,680.32 का लो (Low) लगाया है तो वहीं $42,892.79 का हाई बनाया। इथेरियम (Ethereum prices today) में भी 3.36% की गिरावट रही। जिसके साथ ये $3,163.39 पर ट्रेड कर रहा था। इसी समय के दौरान इथेरियम ने $3,157.22 का निम्नतम स्तर तो $3,279.79 का उच्चतम स्तर छुआ। मंगलवार को करीब 2:24 बजे तक क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व 39.8 फीसदी था। जबकि इथेरियम का प्रभुत्व 18.9 फीसदी दर्ज हुआ।

Bitcoin

14 January 2022: बिटकॉइन और इथेरियम हुआ लाल

शुक्रवार, 14 जनवरी को क्रिप्टोकरंसी बाजार में बीते 24 घंटों के अंदर गिरावट देखने को मिली है। भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप नीचे आकर $2.04T ट्रिलियन डॉलर हो गया है। बात अगर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन (Bitcoin prices today) की करें तो इसमें गिरावट देखने को मिली।  शुक्रवार को बिटकॉइन (Bitcoin prices today) 2.03% की गिरावट दर्ज होने के साथ ये $42,783 पर ट्रेड कर रहा था। बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों के दौरान $42,447.04 का लो (Low) लगाया है तो $44,278.42 का उच्चतम स्तर छुआ।

Bitcoin

13 January 2022: बिटकॉइन ने पकड़ी रफ्तार

देश में डिजिटल करेंसी का क्रेज लोगों के सिर चढ़ रहा है। गोल्ड (सोना) से ज्यादा लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। बीते कुछ समय से सबसे पुरानी और मार्केट वैल्यू में सबसे अधिक हिस्सेदारी वाली क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज आज 13 जनवरी गुरुवार को क्रिप्टोकरंसी बाजार में उछाल आया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन के साथ ही इथेरियम में भी बढ़त रही। आज बिटकॉइन (Bitcoin prices today) 2.21% की बढ़त के साथ $43,635 पर ट्रेड कर रहा था। बीते 24 घंटों में बिटकॉइन ने $42,541.92 का लो (Low) लगाया है तो $44,135.37 का उच्चतम स्तर छुआ।

Bitcoin

12 January 2022: बिटकॉइन में 0.38 फीसदी की गिरावट

आज 12 जनवरी बुधवार को क्रिप्टोकरंसी बाजार उछाल देखने को मिला। बात अगर बिटकॉइन (Bitcoin prices today) की करें तो इसमें 0.90% की बढ़त देखने को मिली। इस बढ़ते के बाद बिटकॉइन ने $43,001.16 का उच्चतम स्तर छुआ। बिटकॉइन के साथ ही इथेरियम (Ethereum prices today) में भी वृद्धि देखी गई। 3.65% की वृद्धि के साथ इथेरियम $3,229 पर ट्रेड कर रहा था। इथेरियम ने इसी समय के दौरान $3,091.97 का निम्नतम स्तर तो वहीं $3,253.50 के उच्चतम स्तर छुआ। बुधवार को सुबह 11 बजे के करीब क्रिप्टो बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व 40.2 प्रतिशत था तो वहीं, इथेरियम का प्रभुत्व 19.2% हो गया।

Bitcoin, Ether

11 January 2022: बिटकॉइन में 0.38 फीसदी की गिरावट

इस साल की शुरूआत से ही बिटकॉइन में कभी गिरावट तो कभी उछाल देखने को मिल रहा है। आज मंगलवार 11 जनवरी को भी एक बार फिर इसमें 0.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद देश में बिटकॉइन का दाम (Bitcoin price in India) 33.9 लाख रुपये पर पहुंच गया। अमेरिकी डॉलर में ये कीमत करीब 45,884 डॉलर है। बता दें, ये कीमत भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर की है। ये लगातार 5वां दिन है जब बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतें 45,000 डॉलर या 33.2 लाख रुपये से नीचे बनी हुई हैं।

Bitcoin

8 January 2022: बिटकॉइन की गिरावट में रोक

कुछ दिनों से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी था। बीते दिन शुक्रवार 7 जनवरी को इसकी कीमत गिरकर 41,000 डॉलर (31.21 लाख रुपये) से भी नीचे आ गई थी, जो सितंबर साल 2021 के बाद से अब तक का इसका सबसे निचला स्तर है। हालांकि, शुक्रवार की तुलना में आज शनिवार को इसका दाम करीब 25 हजार रुपये चढ़कर 34,03,477 रुपये पर चला गया। इस दाम पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण 58.8 खरब डॉलर है।

Bitcoin, Ether

7 January 2022: बिटकॉइन में 3.97% तक गिरावट

शुक्रवार को भी क्रिप्टोकरंसी बाजार में गिरावट का रूख जारी है। ज्यदातर बड़ी करेंसीज़ लाल रंग के निशान पर बनी हुई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में 2.96 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:50 पर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1.98 ट्रिलियन डॉलर रहा। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Cryptocurrency prices today) तो 3.97% तक गिर गया। इस गिरावट के साथ ये $41,378.22 पर ट्रेड कर रहा था। इसका बाजार मूल्यांकन घटकर 791 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि एक दिन पहले यानी गुरुवार को ये 811 बिलियन डॉलर था। बीते 24 घंटे में बिटकॉइन (Bitcoin prices today) ने $41,767.75 का लो (Low) और $43,551.83 का हाई (High) बनाया है।

Bitcoin

5 January 2022: बिटकॉइन में 0.41% का उछाल

बुधवार 5 जनवरी को बिटकॉइन में 0.41% का उछाल आया जिसके बाद ये $46,395.08 पर ट्रेड कर रहा था। इसका बाजार मूल्यांकन 879 बिलियन डॉलर है। बीते 24 घंटों में बिटकॉइन (Bitcoin prices today) ने $45,752.46 का लो (Low) और $47,406.55 का हाई (High) बनाया है। वहीं, इथेरियम में 1.84% का उछाल आया जिसके बाद ये (Ethereum Price Today) $3,810.39 पर ट्रेड करते देखा गया। बीते 24 घंटों में इथेरियम ने $3,731.79 का लो (Ethereum Low) और $3,876.79 का हाई (Ethereum High) बनाया है। इसके मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद से 453 बिलियन डॉलर हो गया।