Somy Ali: कौन हैं सलमान खान की Ex Girlfriend सोमी अली, जिन्होंने सलमान को बेनकाब करने की दी धमकी
Somy Ali: कौन हैं सलमान खान की Ex Girlfriend सोमी अली, जिन्होंने सलमान को बेनकाब करने की दी धमकी
Somy Ali: सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ‘बॉलीवुड के हार्वी वीन्सटीन, एक दिन तुम्हारा भी पर्दाफाश जरूर होगा। जिन महिलाओं को तुमने Abuse किया है, एक दिन सभी सामने आएंगी और अपना सच बताएंगी। ठीक ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह..’ इस पोस्ट को साझा करते हुए सोमी ने सलमान खान और भाग्य श्री की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का एक सीन भी साझा किया।