नई दिल्ली। आज गुरुवार, 30 जून को एक बार फिर क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट देखने को मिली। भारतीय समयानुसार सुबह 9:39 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 1.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ये 893.21 बिलियन डॉलर पर आ गया। आज बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी करेंसीज़ में गिरावट देखने को मिली हैं।
30 जून 2022: बिटकॉइन में 1.03 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.03 फीसदी गिरावट रही जिसके साथ ये 20,076.27 डॉलर पर है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 4.55 फीसदी गिरावट रही जिसके साथ ये 1,093.45 डॉलर पर पहुंच गया है। इस दौरान बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व आज 42.9 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम का प्रभुत्व कल के मुकाबले घटकर 14.9 फीसदी रह गया है।
27 जून 2022: बिटकॉइन में 1.20 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.20 फीसदी की गिरावट रही जिसके साथ ये 21,165.53 डॉलर पर है। बीते एक सप्ताह में हालांकि ये 5.70 प्रतिशत बढ़त बनाए हुए है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) में पिछले 24 घंटों में 1.08 फीसदी गिरावट रही जिसके साथ ये 1,219.86 डॉलर पर पहुंच गया है। एक सप्ताह में इथेरियम में भी 12.77 फीसदी बढ़ी हुई है। आज बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 42.4 फीसदी रहा तो इथेरियम का 15.5 फीसदी है।
24 जून 2022: बिटकॉइन में 4.12% का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 4.12% का उछाल आया जिसके साथ ये $21,064.53 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरा सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 6.72% की बढ़त आई जिसके साथ ये $1,149.50 पर पहुंच गया। आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 43 फीसदी है तो वहीं, इथेरियमका 14.9 फीसदी है।
22 जून 2022: बिटकॉइन में 1.21 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 1.21 फीसदी की गिरकर देखने को मिली। इस गिरावट के बाद ये $20,380.03 पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 3.05फीसदी गिरावट के साथ ये $1,094.66 पर पहुंच गया। आज बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व जहां 43.3 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम का प्रभुत्व 14.8 फीसदी है।
21 जून 2022: बिटकॉइन में 2.90% का उछाल
21 जून को आज बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी करेंसीज़ हरे निशान पर हैं। Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक आज बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 2.90% का उछाल आया जिसके साथ ये $20,606.03 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम के प्राइस (Ethereum Price Today) में भी पिछले 24 घंटों में 4.24% की बढ़ोतरी हुई जिसके साथ ये $1,126.70 पर पहुंच गया। आज मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 43.3 फीसदी है तो इथेरियम 15.1 फीसदी है।
20 जून 2022: बिटकॉइन में 8.18 फीसदी की गिरावट
बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ की बात करें तो आज सोमवार को बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी करेंसीज़ हरे निशान पर ट्रेड कर रही है। हालांकि ट्रोन में आज हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 8.48% का उछाल आया जिसके साथ ये $20,000.11 पर ट्रेड कर रहा है। दूसरा सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 12.58% बढ़ोतरी आई जिसके साथ ये $1,079.87 पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 43.4 फीसदी तो वहीं, इथेरियम का 14.9 फीसदी है।
17 जून 2022: बिटकॉइन में 8.18 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 8.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जिसके साथ ये $20,428.07 पर ट्रेड कर रहा है। महज 7 दिनों में ये 32.10 प्रतिशत तक गिर चुका है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम के दाम में भी (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 11.24 फीसदी गिरावट आई। इसके साथ $1,074.81 पर पहुंच गया है। पिछले 7 दिनों में इथेरियम में 40 फीसदी की गिरावट आई है।
16 जून 2022: बिटकॉइन में 3.98% फीसदी का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 3.98% उछाल आया। इस बढ़ोतरी के बाद ये $22,253.03 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि बीते एक सप्ताह में ये अभी भी 26.49 फीसदी की गिरावट पर दिखा। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) भी बीते 24 घंटों में 3.70% की बढ़ोतरी दिखी जिसके बाद ये $1,211.33 पर पहुंच गया। एक हफ्ते की बात करें तो इसमें 32.59% की गिरावट देखने को मिली है। आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 44.4 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम 15.4 फीसदी है।
15 जून 2022: बिटकॉइन में 4.40 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 4.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ये $21,360.80 पर ट्रेड कर रहा है। बीते 7 दिनों में इसमें 28.71 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.88 फीसदी तक की गिरावट के साथ ये $1,170.04 पर पहुंच गई है। बीते 7 दिनों में इथेरियम 34.27 फीसदी गिरा है। इस वक्त तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 44.7 फीसदी हो गया है, जबकि इथेरियम का बाजार प्रभुत्व 15.5 फीसदी है।
14 जून 2022: बिटकॉइन में 16 फीसदी की गिरावट
आज मंगलवार का दिन क्रिप्टोकरेंसी बाजार के लिए खासा खराब रहा। बीते 24 घंटों में बड़ी गिरावट देखने के बाद बिटकॉइन 22,500 डॉलर के नीचे आ गया। बिटकॉइन 16 फीसदी गिरकर 22,461 डॉलर पर आ गई। इस गिरावट के बाद बिटकॉइन का ट्रेडिंग वॉल्यूम 68,191,548,462 डॉलर रहा और इसकी मार्केट कैप 428,771,277,800 डॉलर रहा है। दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचैन से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी करीब 16.57 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 1,204 डॉलर पर आ गई। ये अपने 15 महीने के सबसे न्यूनतम स्तर पर है।
13 जून 2022: बिटकॉइन में 3.50% से ज्यादा की गिरावट
आज सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार की खस्ता हालत के साथ सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन 25,745 डॉलर पर ट्रेड कर रही थी। बिटकॉइन में बीते 24 घंटे में 3.50% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। Bitcoin के साथ ही दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम की हालत तो और खराब है। बीते 5 दिन में इस करेंसी लगभग 25 फीसदी की गिरावट रही है। आज यह 1345 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रही है। ये करेंसी बीते 24 घंटे में 6 फीसदी से ज्यादा तक गिरी है।
10 जून 2022: बिटकॉइन में 0.52% का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब आज शुक्रवार को खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) की कीमत 0.52% गिरकर $30,084.85 पर ट्रेड कर रही है। तो वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में भी (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 0.36% फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद ये $1,789.40 पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 46.4 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम 17.5 फीसदी है।
9 जून 2022: बिटकॉइन में 0.87% का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.87% का उछाल देखने को मिला जिसके बाद ये $30,279.34 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरा सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में प्राइस (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 1.12% फीसदी बढ़ोतरी हुई जिसके बाद ये $1,798.34 पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 46.5 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम का 17.5 फीसदी है।
8 जून 2022: बिटकॉइन में 1.13 % का उछाल
जून महीने की शुरुआत में ही बिटकॉइन ने अच्छे संकेत दिए थे। 1 जून को ये 25 लाख रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था। 1 जून के बाद से ही इसकी कीमत में लगातार हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था। वहीं, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 23 से 25 लाख रुपये के बीच झूल रही है। बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे पॉपुलर कॉइन माने जाने वाले इथेरियम में भी आज बढ़ोत्तरी दिखी। हालांकि ये इजाफा था केवल 1.95 प्रतिशत पर सिमट गया। खबर लिखे जाने तक भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का दाम 1.39 लाख रुपये पर बना हुआ था।
6 जून 2022: बिटकॉइन में 4.79% का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 4.79% का उछाल देखने को मिला जिसके बाद ये $31,177.10 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 4.73% फीसदी की बढ़त आई जिसके बाद ये $1,876.44 पर पहुंच गया। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 46.4 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम 17.8 फीसदी है।
3 जून 2022: बिटकॉइन में 5.23 फीसदी का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today)में 2.65% का उछाल आया जिसके बाद ये $30,510.92 पर ट्रेड कर रहा है। बीते पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन में 5.23 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। वहीं, दूसरे सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम की कीमत में भी (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 0.80 फीसदी बढ़कर $1,828.38 पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 46.2 फीसदी है तो वहीं, इथेरियम 17.6 फीसदी बना हुआ है।
2 जून 2022: बिटकॉइन में 6.12 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 6.12 फीसदी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद बिटकॉइन $29,741.61 पर ट्रेड कर रही है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में बिटकॉइन के मुकाबले ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। 6.10 फीसदी गिरावट के साथ इथेरियम $1,815.01 पर पहुंच गया। बाजार प्रभुत्व की बात करें तो बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व बढ़कर 46.1 फीसदी हो गया है, जबकि इथेरियम का 17.9 फीसदी है।