नई दिल्ली। आज 29 जुलाई को भी क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शानदार वृद्धि देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों के साथ कदमताल करते हुए क्रिप्टोकरेंसी मार्केट उपर की ओर रहा। भारतीय समयानुसार सबुह 9:34 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 3.87 फीसदी की बढ़त देखने को मिली जिसके साथ ये 1.10 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। वहीं, आज लगभग सभी क्रिप्टोकरेंसीज़ में उछाल देखने को मिला है।
29 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 3.28 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 3.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली जिसके साथ ये 23,901.56 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। तो वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) में बीते 24 घंटों में 4.67 प्रतिशत बढ़ आई जिसके साथ ये 1,725.51 डॉलर पर पहुंच गया। बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 10 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41.5% है तो वहीं, इथेरियम का 19.1 फीसदी बना हुआ है.
27 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 9.54 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 9.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली जिसके साथ ये 23,118.66 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 15.05 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इस बढ़ोतरी के बाद ये 1,643.70 डॉलर पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41.7% है तो वहीं, इथेरियम का 18.9 फीसदी बना हुआ है।
26 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 3.10 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से आज खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत में (Bitcoin Price Today) 3.10 फीसदी की गिरावट आई जिसके साथ ये 21,139.13 डॉलर पर आ गया। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 5.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके साथ ये 1,431.19 डॉलर पर पहुंच गया। आज जहां बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 41.6% है तो वहीं, इथेरियम का डोमिनेंस 18% बना हुआ है।
22 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 0.77 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक आज बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली जिसके साथ ये 22,929.33 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। ये एक हफ्ते में करीब 11.12 फीसदी बढ़ा है। तो वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 6.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई जिसके साथ ये 1,564.00 डॉलर पर पहुंच गया है। बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 30.09 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
21 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 3.11% फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक आज बिटकॉइन की कीमत में (Bitcoin Price Today) 3.11% फीसदी की गिरावट आई। इसी के साथ ही ये 22,728.98 डॉलर पर है। एक सप्ताह में बिटकॉइन 12.42% फीसदी बढ़ा है। तो वहीं, बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 5.86 फीसदी की गिरावट आई जिसके साथ ये 1,472.18 डॉलर पर पहुंच गया। ये एक हफ्ता 32.35 फीसदी मजबूत हुआ है। बाजार में आज बिटकॉइन का डोमिनेंस 42.7% है तो वहीं, इथेरियम का डोमिनेंस 17.7% है।
20 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 6.88 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में आज 6.88 फीसदी की तेजी देखी गई इसी के साथ ही ये 23,419.77 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। एक सप्ताह में इसमें 20.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बिटकॉइन के अलावा दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 2.67 प्रतिशत की बढ़ दिखी जिसके साथ ही ये 1,558.24 डॉलर पर पहुंच गया। बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 48.14 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.2% है तो वहीं, इथेरियम का 17.9 फीसदी बना हुआ है।
19 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 3.06 फीसदी की तेजी
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 3.06 फीसदी की तेजी देखने को मिली जिसके साथ ये 21,912.09 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। ये पूरा हफ्ता 10.01 फीसदी बढ़ा है। वहीं, बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम में जबदस्त उछाल देखने को मिला है। इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 8.05 प्रतिशत बढ़ी जिसके साथ ये 1,517.82 डॉलर पर पहुंच गया। अगर हम बात करें पिछले 7 दिनों की तो ईथर में 39.91 फीसदी की जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली है। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41.3% है तो इथेरियम का 17.2 फीसदी बना हुआ है।
18 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 0.20 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में आज हल्की गिरावट आई है। बिटकॉइन में 0.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके साथ ये 21,278.83 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम में जबदस्त उछाल दिखा। वहीं, इथेरियम की कीमत में प्राइस (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 3.94 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके साथ ये 1,406.45 डॉलर पर पहुंच गया। आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 41.5% पर बना हुआ है तो वहीं, इथेरियम 17.5 फीसदी है।
14 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 3.69 प्रतिशत का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 3.69 प्रतिशत का उछाल आया। इस उछाल के बाद ये 20,217.94 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बिटकॉइन के बाद दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 5.38 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली जिसके साथ ये 1,112.36 डॉलर पर पहुंच गया। क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.9% है तो वहीं, इथेरियम 15.0 फीसदी है।
12 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 2.23 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत में (Bitcoin Price Today) 0.14 फीसदी की बढ़ोतरी दर्कज हुई जिसके साथ ये 19,475.69 डॉलर पर आ गया। एक हफ्ते में बिटकॉइन में 2.23 फीसदी की गिर देखने को मिल चुकी है। वहीं, दूसरा सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में भी (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 0.33 फीसदी की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के साथ ये $1,053.17 डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान जहां बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 42.7% है तो इथेरियम का डोमिनेंस 14.7% है।
11 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 0.02 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 20 हजार डॉलर से ऊपर आ चुका है। आज बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.02 फीसदी की गिरावट आई जिसके साथ ये 20,556.15 डॉलर पर है। तो वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 0.38 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ ये 1,153.78 डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान बाजार में बिटकॉइन का डोमिनेंस 42.8% है तो वहीं, इथेरियम का डोमिनेंस 15.3% बना हुआ है।
6 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 1.76 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ा कॉइन बिटकॉइन एक बार फिर 20 हजार डॉलर से नीचे ट्रेड कर रहा था। आज, बुधवार को बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 1.76 फीसदी की गिरावट के बाद 19,924.47 डॉलर पर है। तो वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत (Ethereum Price Today) भी बीते 24 घंटों में 1.96 फीसदी गिरावट के साथ 1,128.42 डॉलर पर पहुंच गया। बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व 42.3% है तो इथेरियम का डोमिनेंस 15.2% है।
5 जुलाई 2022: बिटकॉइन में 6.18% फीसदी का उछाल
Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 6.18% का उछाल आया जिसके साथ ये 20,278.57 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, बिटकॉइन के बाद दूसरा सबसे बड़ा कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 9.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही जिसके साथ ये 1,147.34 डॉलर पर पहुंच गया है। आज मंगलवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 42.4% तो वहीं, इथेरियम का 15.3 फीसदी है।