नई दिल्ली। एक दिन पहले 28 सितंबर, बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। क्रिप्टो बाजार में आई गिरावट के साथ मार्केट कैप 1 खरब डॉलर से नीचे आ गया था। हालांकि आज गुरुवार को बिटकॉइन (Bitcoin) निवेशकों के लिए दिन अच्छा रहा। बिटकॉइन (Bitcoin) गुरुवार को 19,000 डॉलर के पार ट्रेड कर रही है।
29 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 4.43 प्रतिशत की तेजी
आज, गुरुवार 29 सितंबर को सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) इस वक्त 19,597.15 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन में 4.43 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली जिसके साथ इसका मार्केट कैप 375.53 बिलियन डॉलर है। वहीं, बात करें बिटकॉइन के बाद आने वाली दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) की तो ये 1,341.82 डॉलर पर चल रही है। इसमें भी 4.54 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इस कीमत पर एथेरियम का मार्केट कैप 160.67 बिलियन डॉलर हो गया है।
28 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 7.67 फीसदी गिरावट
आज बुधवार 28 सितंबर को सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन की कीमत में 7.67 फीसदी गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन में आई इस गिरावट के साथ ये 19 हजार डॉलर से भी नीचे फिसल गई है। आज बिटकॉइन का रेट 18,727.82 डॉलर है और इसका मार्केट कैप 357.05 अरब डॉलर का है। बिटकॉइन के बाद दूसरे नंबर पर आने वाली करेंसी इथेरियम आज 13,000 डॉलर के नीचे चली गई है। बीते 24 घंटों में इसमें 7.73 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
27 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 7 फीसदी का उछाल
आज मंगलवार को दुनिया की सबसे पॉपुलर और सबसे महंगी करेंसी बिटकॉइन की कीमत में बीते 24 घंटों में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के साथ ये 20,384.73 डॉलर के रेट पर बनी हुई है। बिटकॉइन में कल से आज तक 7.50 फीसदी की मजबूती आई है। इसके साथ ही बिटकॉइन का मार्केट कैप 386.85 अरब डॉलर का हो गया है। बिटकॉइन के बाद आने वाली इथेरियम की कीमत में भी कल से आज तक 7.41 फीसदी उछाल दिखा है।
26 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 0.54 पर्सेंट की गिरावट
हफ्ते का पहला दिन सोमवार, 26 सितंबर सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) के निवेशकों के लिए बुरा रहा है। बीते कुछ दिनों से पहले ही इसमें गिरावट देखने को मिल रही थी। अब ये करेंसी सोमवार को 19,000 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रही है। आज, सोमवार को बिटक्वॉइन में 0.54 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके अलावा बात करें बिटक्वॉइन के बाद आने वाली करेंसी ईथर की तो इसमें सोमवार को 1.41 पर्सेंट की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ ये 1,303 डॉलर पर कारोबार कर रही है।
24 सितंबर 2022: बिटकॉइन की वैल्यू 1.36 फीसदी घटी
आज शनिवार 24 सितंबर को ज्यादातर सभी करेंसियों में गिरावट देखने को मिली है। बात सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन की करें तो इसमें बीते 24 घंटे में 1.36 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ ये 15,53,856 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बिटकॉइन के बाद आने वाली करेंसी इथेरियम में भी 0.88 फीसदी की कमी देखी गई है। इस वक्त इथेरियम 1,07,637 रुपये पर कारोबार कर रही है। आज जहां, बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 29.8 लाख करोड़ रुपये का है तो वहीं, इथेरियम का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13.2 लाख करोड़ रुपये का है।
23 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 3 प्रतिशत का उछाल
coinmarketcap.com के मुताबिक, आज शुक्रवार, 23 सितंबर को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम में बीते 24 घंटे में 3 प्रतिशत का उछाल आया जिसके साथ ये बढ़कर 19,321 डॉलर पर पहुंच गया है। बीते एक हफ्ते में बिटकॉइन की कीमत में 2.34 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा वक्त में बिटकॉइन का मार्केटकैप 370 बिलियन डॉलर है। बात दूसरी बड़ी करेंसी इथेरियम की करें तो इसकी कीमत में 5.59 प्रतिशत की बढ़त हुई जिसके साथ ये 1,339 डॉलर पर पहुंच गया है। आज इथेरियम का मार्केट कैप 164 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
21 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 2.27 फीसदी गिरा
क्रिप्टोकरेंसी बाजार में मंदी के साथ ही सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत बीते 24 घंटों में 2.27 फीसदी तक गिर गई है। इस गिरावट के साथ ये 19 हजार डॉलर से नीचे आ गया है और 18,907.21 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन का बाजार पूंजीकरण अब 363.02 बिलियन डॉलर हो गया है। बिटकॉइन के अलावा इथेरियम में भी गिरावट देखने को मिली। बीते 24 घंटों में इसकी कीमत 1.96 फीसदी टूटी। इस गिरावट के बाद ये 1,330.91 डॉलर रह गया है। इस दौरान इथेरियम का मार्केट कैप 162,981,589,199 हो गया है।
20 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 2.81 फीसदी उछाल
आज मंगलवार को क्रिप्टो मार्केट में आए उछाल के साथ ही बिटकॉइन में भी रौनक देखने को मिली। बिटकॉइन की बात करें तो इसमें बीते 24 घंटों में 2.81 फीसदी उछाल देखने को मिला है। तो वहीं, इथेरियम में इतने दिनों से जारी गिरावट थम गई है। बीते 24 घंटों में इथेरियम में 4.33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। फिलहाल इथेरियम का मार्केट प्राइस 1,356.93 डॉलर है। तो वहीं, बिटकॉइन का 19,350.41 डॉलर बना हुआ है।
19 सितंबर 2022: बिटकॉइन 19 हजार के नीचे
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार में आई इस गिरावट के साथ ही बिटकॉइन 19,000 डॉलर के नीचे चला गया है। कारोबार के दौरान इसे 18830 डॉलर पर ट्रेड करता हुआ देखा जा रहा था। बिटकॉइन में 6 फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली है। बिटकॉइन के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वर्चुअल करेंसी ईथर में भारी गिरावट देखने को मिली है। ईथर में 10 फीसदी गिरावट देखी गई जिसके बाद ये 2 महीने के निचले स्तर पर फिसल गई। ईथर 1,370 डॉलर प्रति टोकन पर कारोबार कर रही थी।
15 सितंबर 2022: बिटकॉइन 0.45 फीसदी घटा
आज गुरुवार, 15 सितंबर को मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के दाम बीते 24 घंटों के दौरान 0.45 फीसदी तक कम हुए जिसके साथ ये 17,30,000 रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी दिन के दौरान 0.34 फीसदी कम होकर क्रिप्टो मार्केट का 38.85 फीसदी हो गई है। बिटकॉइन के अलावा Ethereum में 1.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके साथ ये 1,35,500 रुपये पर आ गया है।
14 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 9.26 फीसदी की गिरावट
आज बुधवार, 14 सितंबर को खबर लिखे जाने के समय तक (बुधवार दोपहर 12:20) ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) में 6.75 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ ये 997.53 बिलियन डॉलर हो गया था। बिटकॉइन (Bitcoin Rate) में बीते 24 घंटों में 9.26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान इथेरियम (ethereum price) भी 5.80 फीसदी टूट देखी गई है। जिसके साथ ये 20,264.45 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी तरफ इथेरियम भी लाल निशान पर बना हुआ है। इथेरियम में बीते 24 घंटों में 5.80 फीसदी टूट दिखी जिसके साथ ये 1,609.30 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।
13 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 1 फीसदी का उछाल
आज मंगलवार, 13 सितंबर को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिली। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में कल से आज तक 1 फीसदी का उछाल देखा गया। जिसके साथ ये 22,198 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। CoinGecko के मुताबिक, अगर सबसे बड़ी बिटकॉइन ये 22,000 डॉलर का लेवल होल्ड कर पाती है तो इसमें अगला रेसिस्टेंस 24,000 डॉलर पर आएगा। इसके अलावा बात करें बिटकॉइन के बाद आने वाली इथेरियम की तो इसमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस गिरावट के बाद ये 1705 डॉलर पर आ गई है।
12 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 0.76 फीसदी का उछाल
आज सोमवार, 12 सितंबर को बीते 24 घंटों के दौरान दूसरी सबसे बड़ी करेंसी इथेरियम में 2.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस दौरान इथेरियम का मार्केट प्राइस 1,727.28 डॉलर हो चुका है। तो वहीं, बीते 7 दिनों में ये क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrencies) 10.47 फीसदी तक बढ़ चुकी है। बात बिटकॉइन की बात करें तो बीते 24 घंटों में इस करेंसी में 0.76 फीसदी का उछाल दिखा है। एक सप्ताह में इसमें 10.19 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल चुका है। फिलहाल बिटकॉइन का मार्केट प्राइस 21,763.05 डॉलर है।
9 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 4.9 फीसदी का उछाल
आज, शुक्रवार 9 सितंबर को बिटकॉइन की कीमत पर नजर डालें तो इसमें बीते 24 घंटे में 4.9 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के साथ ये 20 हजार डॉलर के ऊपर चला गया है। बिटकॉइन आज 20,297.60 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। वहीं, बीते हफ्ते के मुकाबले ये 0.7 फीसदी ऊपर आ चुका है। इसके साथ ही बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 387.67 खरब डॉलर पर जा पहुंचा है। बात अब दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टो इथेरियम की करें तो इसमें कल से आज तक 3.2 फीसदी की तेजी आई है। जइस तेजी के साथ ये 1,696.39 डॉलर पर आ गई है। बीते हफ्ते के मुकाबले इसमें 6.8 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इथेरियम का मार्केट कैपिटलाइजेशन 204.41 खरब डॉलर पर आ गया है।
8 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 3 पर्सेंट का इजाफा दिखा
आज गुरुवार को ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी की कीमतों में सुधार देखने को मिला। एक तरफ बिटकॉइन की कीमत में बीते 24 घंटे में 3 पर्सेंट का इजाफा दिखा है। माना जा रहा है जल्द ही बिटकॉइन को 19,400 डॉलर के लेवल पर देखने को मिलेगा। वहीं, बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय और बड़ी क्रिप्टो करेंसी Ether की कीमतों में भी बीते 24 घंटे में इजाफा दिखा है। ये तेजी लगातार ऐसे ही देखने को मिली तो हम ईथर को जल्द ही 1,650 डॉलर के लेवल पर ट्रेड करते हुए देखेंगे।
7 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 5.64 फीसदी की गिरावट
पिछले 24 घंटे में दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में 5.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के साथ ये 18,707 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले एक हफ्ते में क्रिप्टोकरेंसी करीब 7 फीसदी नीचे आ चुकी है। एक महीने की बात करें तो इस सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन की कीमत में 19 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
6 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 0.42 फीसदी की तेजी
आज खबर लिखे जाने के समय तक सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) में 0.42 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के साथ ये 19,774.75 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। बीते 7 दिनों में इस कॉइन में 3.23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम (Ethereum Price Today) में पिछले 24 घंटों में 4.26 प्रतिशत की बढ़त दिखी। इस बढ़त के साथ ये 1,640.79 डॉलर पर पहुंच गया है। बीते 7 दिनों में बिटकॉइन के उलट 3.92 फीसदी तक उछला है। आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 38.2 प्रतिशत है, तो वहीं, इथेरियम का डोमिनेंस 20.2 फीसदी है।
5 सितंबर 2022: बिटकॉइन में आई इतनी बढ़त
बिटकॉइन ने आज 5 सितंबर को 19 हजार डॉलर का स्तर पार किया और कुछ समय के लिए ही 20,000 डॉलर का स्तर छूआ। सितंबर के बाकी चारों दिनों की बात करें इतमें बिटकॉइन में गिरावट ही देखने को मिली। आज 5 सितंबर को बिटकॉइन ऊपरी लेवल पर कारोबार करती नजर आई। आज के कारोबार को देखें तो बिटकॉइन का सबसे निचला स्तर 19,636.82 डॉलर पर था। वहीं, इसका वॉल्यूम 15 फीसदी के उछाल के साछ 26,907,015,454 डॉलर पर आया। इस दौरान इथेरियम में 1.4 फीसदी की बढ़त आई जिसके साथ ये 1,576.29 डॉलर पर है।
1 सितंबर 2022: बिटकॉइन में 1.72 फीसदी की गिरावट
Coinmarketcap के आंकड़ों के अनुसार खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन की कीमत में (Bitcoin Price Today) 1.72 फीसदी की गिरावट आई जिसके साथ ये 20,040.83 डॉलर पर है। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में पिछले 7 दिनों के अंदर 6.66 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम की कीमत में (Ethereum Price Today) बीते 24 घंटों में 3.47 फीसदी की गिरावट आई। इस गिरावट के साथ ये 1,549.95 डॉलर पर पहुंच गया। बात इथेरियम की करें तो इसमें पिछले 7 दिनों में 7.13 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है।