newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bitcoin Price Prediction 2021 in Hindi: 3 दिनों की गिरावट के बाद क्रिप्टो बाजार में रौनक, बिटकॉइन में 1.09 का उछाल

नई दिल्ली। लगातार तीन दिनों तक गिरावट का मुंह देखने के बाद आज यानी 31 दिसंबर, शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। पिछले 24 घंटों के दौरान ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 1.55% की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद आज क्रिप्टोकरंसी बाजार का पूंजीकरण 2221 बिलियन डॉलर हो गया है। …

नई दिल्ली। लगातार तीन दिनों तक गिरावट का मुंह देखने के बाद आज यानी 31 दिसंबर, शुक्रवार को क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में थोड़ी बढ़त देखने को मिली। पिछले 24 घंटों के दौरान ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 1.55% की बढ़ोतरी देखी गई है। जिसके बाद आज क्रिप्टोकरंसी बाजार का पूंजीकरण 2221 बिलियन डॉलर हो गया है। बिटकॉइन (Bitcoin) का प्रभुत्व (Dominance) 31 दिसंबर (आज बढ़कर) 40.20% हो गया है। वहीं, बात करें अगर इथेरियम (Ethereum) की तो इसका बाजार में 20.1% प्रभुत्व है। बड़ी करेंसीज जिनमें बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम, सोलाना (Solana), कार्डानो (Cardano), एक्सआरपी (XRP) और टेरा (Terra Luna) जैसे कॉइन्स आते हैं उनमें बीते 24 घंटों के अंदर तेजी देखने को मिली है। जबकि बिनांस कॉइन (Binance Coin) और टेथर (Tether) में हल्की गिरावट का रूख रहा। इस दौरान छोटी करेंसीज़ जैसे NinjaFloki और TOKOK में 800 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। यहां बता दें, ये सारी रिपोर्ट भारतीय समयानुसार 10:20 बजे की है।

Cryptocurrency

31 दिसंबर, बिटकॉइन में 1.09% का उछाल

तीन दिनों से लगातार नुकसान (गिरावट) के बाद शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021, को क्रिप्टोकरेंसी बाजार ने थोड़ी रौनक रही। सुबह करीब 11 बजे के समय बिटकॉइन 1.09% के उछाल के साथ $47,339.38 पर ट्रेड कर रहा था। तो वहीं, इसका बाजार मूल्यांकन भी 895 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन (Bitcoin prices today) ने $46,605.13 का लो (Low) और $47,879.97 का हाईक (High) बनाया है। बिटकॉइन के साथ ही इथेरियम में भी उछाल देखने को मिली। इथेरियम (Ethereum Price Today) में 1.97% की बढ़ोतरी हुई जिसके साथ ही ये $3,746.92 पर ट्रेड करते देखा गया। बीते 24 घंटों में इथेरियम ने $3,650.93 का लो (Low) और $3,767.56 का हाई (High) बनाया है। जिसके बाद करीब 2.21 प्रतिशत बढ़ोतरी होकर इसका मार्केट कैप 445 बिलियन डॉलर हो गया।

Bitcoin surge

13 December: बिटकॉइन में 0.18 फीसदी की गिरावट

बिटकॉइन समेत दुनिया की कई प्रमुख क्रिप्टोकरेंसीज की कीमत नए हफ्ते के पहले दिन ही गिरावट दर्ज की जा रही है। बात अगर दुनिया की सबसे बड़ी, लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन करें तो आज बिटकॉइन की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है। दरअसल आज बिटकॉइन में महज 0.18 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसके साथ ही बिटकॉइन 49,093 डॉलर यानी भारतीय 3944204 रुपये पर ट्रेड करती दिख रही है। हालांकि पिछले महीने बिटकॉइन की कीमत 68000 डॉलर के पार तक पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

12 December: बिटकॉइन में आई 1.45 फीसदी

क्रिप्टो मार्केट में इस वक्त बिटकॉइन डेस्क पर रेट 49,175.09 डॉलर चल रहा है। बिटकॉइन की कीमतों में इस वक्त 1.45 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है। इसी रेट पर बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 929.33 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की अधिकतम कीमत 49,697.90 डॉलर और न्यूनतम कीमत 47,827.94 डॉलर रही है। वहीं बात अगर इसके रिटर्न की करें तो बीते साल बिटकॉइन ने 70.16 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर रही है।

11 December: बिटकॉइन के दाम में 1.05 फीसदी की गिरावट

पिछले 24 घंटों के दौरान क्रिप्टोकरेंसी बाजार की पूंजी 2.27 लाख करोड़ डॉलर से घटकर 2.20 लाख करोड़ डॉलर पर आ गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के मुकाबले इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 105.35 अरब डॉलर से बढ़कर 106.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं बात अगर दुनिया के बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की करें तो पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन में 1.05 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके बाद यह 38,96,376 रुपये पर नजर आ रहा है।

Bitcoin

10 December: बिटकॉइन के दाम में फिर आई गिरावट

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमतों में आज फिर 1.30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके बाद इस करेंसी के दाम 40 लाख से नीचे आ गए हैं। कारोबार के दौरान बिटकॉइन के कीमत 49000 डॉलर से भी नीचे चला गया है। जिसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की बिटकॉइन अपना पॉजिटिव दौर भी बरकरार नहीं रख पाया।

8 December: बिटकॉइन की कीमत मे गिरावट

बीते दिन आई बढ़त के बाद दुनिया की सबसे बढ़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में आज फिर गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते दिन 50 हजार डॉलर से ऊपर कारोबार कर रही इस करेंसी में फिर 1.22% तक की गिरावट आई है, जिसके बाद यह करेंसी 40.38 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान इसकी कीमत में 49,949 रुपए की गिरावट आई है।

7 December: बिटकॉइन की कीमत मे आई बढ़त

दुनियाभर की सबसे बड़ी और लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमतों में उथल-पूथल का दौर जारी है। पिछले दिनों दर्ज की जा रही गिरावट के बाद आज फिर इस करेंसी में बढ़त दर्ज की जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर बिटकॉइन की कीमतें 50 हजार डॉलर से ऊपर ट्रेंड कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज लोकप्रिय बिटकॉइन की 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया जा रहा है। जिसके बाद यह करेंसी 50 हजार डॉलर के पार हो गया है। coin market cap के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में बिटकॉइन आज करीब 5.5 फीसदी की तेजी के साथ 51,182.71 डॉलर के आसपास पहुंच गया।

6 December: बिटकॉइन में फिर आई गिरावट

क्रिप्टो बाजार में आज काफी मंदी देखी जा रही है। बिटकॉइन समेत सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज भारी गिरावट देखी जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टो बिटकॉइन की कीमत अब यह 48,000 डॉलर से नीचे आ गई है। हालांकि 10 नवंबर को 69,000 डॉलर के पार दर्ज की जा रही थी। लेकिन क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स की मानें तो बिटकॉइन की कीमतों में दोपहर 1 बजे करीब 3.30 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही यह करेंसी अब 47,955 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।

4 December: बिटकॉइन में भारी गिरावट
सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। भारतीय एक्सचेंज CoinSwitch Kuber के अनुसार बिटकॉइन 59,941  डॉलर पर ट्रेंड कर रहा था। जिसमें बीते दिन 2.78 फीसदी तक की गिरावट आई है। जिसके बाद इसकी शुरुआती वैल्यूएशन में भी 0.52 फीसदी तक की कमी दर्ज की गई थी। CoinMarketCap जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों में सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 56,609 डॉलर जिसकी कीमत पिछले 24 घंटों के दौरान 0.17 फीसदी तक गिर गई है।

3 December: बिटकॉइन में जारी उतार-चढ़ाव

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस वक्त बिटकॉइन की कीमत 57 हजार डॉलर से भी नीचे दर्ज की जा रही है। सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 56,586 डॉलर तक बढ़ गई है। हालांकि हाल ही में बिटकॉइन की कीमत में लगभग 69,000 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। साल दर साल से इसकी तुलना देखें तो इसमें 95 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा रही है। CoinGecko के अनुसार वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैप मामूली रूप से बढ़कर 2.74 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है।

 1 December: बिटकॉइन में आई गिरावट

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का क्वाइनडेस्क पर इस वक्त रेट 57,295.86 डॉलर दर्ज किया जा रहा है। जिसमें इस वक्त 0.24 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी रेट पर करेंसी का मार्केट कैप 1.08 ट्रिलियन डॉलर तक दर्ज किया जा रहा है। जिसमें बीते चौबीस घंटे के दौरान अधिकतम कीमत 59,223.38 डॉलर और न्यूनतम कीमत 55,948.43 डॉलर ही दर्ज की जा रही है। वहीं बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन ने 96.75 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। वही बिटक्वाइन की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर दर्ज की जा रही है।

Bitcoin

30 November: फिर लुढ़के बिटकॉइन के दाम

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कही जाने वाली बिटकॉइन की कीमतों में आज फिर गिरावट दर्ज की जा रही है। इन कीमतों में 0.5 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। जिसके बाद यह कीमतें भी फिसल गई है, और यह अब 57,349 डॉलर पर कारोबार करती दिख रही थी। बिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ था। जिसमें अभी तक सालाना 99 फीसदी से अधिक की बढोतरी हुई है। CoinGecko के अनुसार, वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैपिट थोड़ा बढ़कर 2.74 लाख करोड़ डॉलर हो गया है।

29 November: 6 फीसदी तक बढ़ी बिटकॉइन की कीमते

क्रिप्टोबाजार में बिटकॉइन की कीमतें 57,000 डॉलर के पार चल रही हैं। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी में आज 6 फीसदी तक की तेजी आई है। जिसके बाद यह करेंसी 57,699 डॉलर के पार कारोबार कर रही है। बिटकॉइन की कीमत हाल ही में लगभग 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंची थी। साल दर साल के हिसाब से भी कीमतें बीते साल से 99 फीसदी से कही ज्यादा है। CoinGecko के मुताबिक वैश्विक क्रिप्टो मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 2.72 ट्रिलियन डॉलर हो गई है।

28 November: बिटकॉइन की कीमतें धड़ाम

बिटकॉइन समेत कई बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज यानी रविवार के दिन बिटकॉइन की कीमतों में 0.57 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके बाद इस करेंसी का भाव 54306.40 डॉलर तक पहुंच गया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.02 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं यदि इसके अधिकतम मूल्य की बात करें तो यह 55,313.50 डॉलर रहा और न्यूनतम कीमत 53,731 डॉलर दर्ज की जा रही है।

Bitcoin

26 November:  बिटकॉइन आज के दाम

क्रिप्टो बाजार की सबसे बड़ी और लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमतें आज 58,000 डॉलर के निशान से ऊपर कारोबार करती दिख रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 1 फीसदी से अधिक 58,590 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बता दें कि बिटकॉइन ने हाल ही में लगभग 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था। जिसमें अभी तक 103% की सालाना बढोतरी दर्ज की जा रही है।

25 November:  बिटकॉइन के दामों में बढ़त

बिटकॉइन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बिटकॉइन आज 57,000 डॉलर के ऊपर कारोबार करती नजर आ रही है। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 1 फीसदी से बढ़कर 57,714 पर ट्रेडिंग करती दिख रही है। गौरतलब है कि हाल ही में बिटकॉइन ने 69,000 डॉलर का रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस साल बिटकॉइन में अभी तक 98 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा रही है। CoinGecko की मानें तो क्रिप्टोकरेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 2.7 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है।

24 November:  बिटकॉइन के दामों में गिरावट

पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन के दाम में 1.96 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई हैं। पिछले एक हफ्ते में यह गिरावट करीब 7 परसेंट तक की थी। इसके साथ ही मार्केट में बिटकॉइन की बादशाहत धीरे-धीरे धीमी पड़ती दिख रही है। क्रिप्टो के बाजार में बिटकॉइन की 41.80 फीसदी है लेकिन सिर्फ एक ही दिन में 0.24 फीसदी तक की कमी सामने आई है। बिटकॉइन भले ही इस वक्त गिरावट पर हो लेकिन कई क्रिप्टो कॉइन ऐसे हैं जिनमें लगातार तेजी आ रही है।

23 November: बिटकॉइन के दाम में फिर गिरावट

बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का क्वाइनडेस्क पर रेट 57,170 दर्ज किया जा रहा है। जिसमें आज 1.07 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसी रेट पर बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.08 ट्रिलियन डॉलर दर्ज किया गया है। बीते चौबिस घंटे के दौरान बिटकॉइन की अधिकतम कीमत 59,390 डॉलर दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम कीमत 55,679 डॉलर दर्ज की गई है। वहीं बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 96.16 फीसदी तक का रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर दर्ज की जा रही है।

Bitcoin

21 November: बिटकॉइन के दाम धड़ाम

दुनिया की सबसे बड़ी लोकप्रिय और खास क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा रही है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के मुताबिक बिटकॉइन में 2.33 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसके साथ ही इस करेंसी के दाम 57,525 डॉलर यानी 4633011 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत से ही बिटकॉइन की कीमतों में उथल-पुथल देखी जा रही है। हालांकि महीने के बीच में बिटकॉइन ने नया रिकॉर्ड भी दर्ज किया था।

20 November: बिटकॉइन में आई तेजी

पिछले कुछ दिनों से बिटकॉइन की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की जा रही थी। वहीं अब इन कीमतों में एक बार फिर तेजी आई है। जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें एकबार फिर रिकॉर्ड लेवल देखी जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और मोस्ट पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी कही जाने वाली बिटकॉइन की कीमतों में 4% तक की बढ़त हुई है, जिसके बाद यह कीमतें बढ़कर 58,891 डॉलर तक पहुंच गया है। हाल ही में बिटकॉइन ने 69000 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था। बता दें कि इस साल अभी तक बिटकॉइन में 103% की तेजी आई है।

19 November: बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट

बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी में इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 56,531.25 डॉलर दर्ज किया जा रहा है। जिसमें इस वक्त 6.82 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसी रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.07 ट्रिलियन डॉलर दर्ज किया जा रहा है। वहीं बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 60,756.19 डॉलर और न्यूनतम कीमत 56,527.75 डॉलर  दर्ज की जा रही है। वहीं बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 95.78 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर रही है।

Bitcoin

18 November: बिटकॉइन में फिर आया उछाल

बिटकॉइन की कीमतों में आज तेजी दर्ज की जा रही है, इस महीने बिटकॉइन ने अपने निचले स्तर को टच किया है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी कही जाने वाली बिटकॉइन में आज 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है और इसके दाम 60,892 डॉलर पर नजर आ रहा था। गौरतलब है कि बिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 का हाई लेवल रिकॉर्ड टच किया था। इस साल इसमें 108 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है।

17 November: बिटकॉइन के दाम फिर धड़ाम

क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों को बुधवार को एक बार फिर झटका लगा है। एक बार फिर इन कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। ईथर इस महीने के अपने न्यूयनतम स्तर पर दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं डाटा की मानें तो बिटक्वाॅइन की कीमतें भी 59,000 डाॅलर से नीचे दर्ज की जा रही हैं। वहीं आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटों में ग्लोबल स्तर पर क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा रही है। वहीं देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी कही जाने वाली बिटक्वाॅइन में 4% तक की गिरावट आई है, इसके साथ ही यह 58,956 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Bitcoin

15 November: बिटकॉइन की कीमतों में आई बढ़त

बिटक्वाइन करेंसी क्वाइनडेस्क पर इस वक्त 65,656.30 डॉलर का रेट चल रहा है। जिसमें इस वक्त 1.56 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा रही है। इसी रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.24 ट्रिलियन डॉलर दर्ज की जा रही है। बात अगर बीते चौबीस घंटों की करें तो इस दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 66,171.20 डॉलर, तो वहीं न्यूनतम कीमत 63,632.91 डॉलर आंकी जा रही है। बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने निवेशकों को 126.98 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर दर्ज किया जा रहा है।

 13 November: फिर गिरी बिटकॉइन की कीमत 

देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी इस वक्त क्वाइनडेस्क पर 63,685.10 डॉलर पर चल रही है। जिसमें 1.90 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का मार्केट कैप 1.20 ट्रिलियन डॉलर पर दर्ज किया जा रहा है। बात अगर पिछले चौबीस घंटों की करें तो इस दौरान इस करेंसी की अधिकतम कीमत 65,064 डॉलर और न्यूनतम कीमत 62,321.50 डॉलर दर्ज की गई है। वहीं बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 120.42 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 68,990.90 डॉलर दर्ज की जा रही है।

Image Bitcoin
12 November: बिटकॉइन में आया उछाल

बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी में उथल-पुथल का दौर जारी है, पिछले दो दिनों से बिटकॉइन के दामों गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं क्वाइनडेस्क पर इस वक्त इस करेंस का रेट 65,296.84 डॉलर पर दर्ज किया जा रहा है। जिसमें इस वक्त 1.49 फीसदी तक की तेजी आई है। इसी रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.23 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। वहीं बीते चौबीस घंटों के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 65,590 डॉलर और तो वहीं न्यूनतम कीमत 64,139.20 डॉलर दर्ज की जा रही है। वहीं बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 124.96 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

11 November: बिटकॉइन में आई गिरावट

नई दिल्ली। दुनिया सबसे बड़ी और लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमतों में उथल-पुथल का दौर जारी है। क्वाइनडेस्क पर इस वक्त बिटकॉइन का रेट 64,685.50 डॉलर का चल रहा है। जिसमें 2.68 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की जा रहा है। इसी रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.22 ट्रिलियन डॉलर है। वहीं पिछले चौबीस घंटों के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 68,990.90 डॉलर, तो वहीं न्यूनतम कीमत 63,036.18 डॉलर दर्ज की जा रही है। वहीं इस करेंसी के रिटर्न की अगर बात करें तो एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 121.95 फीसदी का रिटर्न दिया गया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत इस समय 68,990.90 डॉलर दर्ज की जा रही है।

Bitcoin

10 November: बिटकॉइन के दाम गिरे

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज फिर गिरावट का दौर देखा जा रहा है। मंगलवार को बिटकॉइन मे काफी अच्छा उछाल देखा गया था। जब करेंसी ने फिर से अपना नया रिकॉर्ड बनाया था। वहीं आज फिर इस करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से अगर देखा जाए तो बिटकॉइन में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद यह करेंसी 67.089 डॉलर पर दिख रही है। इस साल अब तक इसमें 131 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं बिटकॉइन प्रोडक्ट्स और फंड में 6.4 अरब डॉलर तक का रिकॉर्ड निवेश देखा जा रहा है।

Bitcoin

9 November: बिटकॉइन ने बनाया नया रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्रदर्शन महीने के पहले हफ्ते भले खास न रहा हो। लेकिन इन दिनों की कीमत में तेजी का दौर जारी है। आज बिटकॉइन की कीमतों में करीब 4 फीसदी तक का तेजी दर्ज की है। इसके साथ ही इन कीमतों ने आज एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के अनुसार इन कीमतों में 3.87 फीसदी की तेजी के दर्ज की गई है, इसके साथ ही यह कीमतें 68,295 डॉलर यानी 54,07780 रुपये पर ट्रेड करती दिखी। यह बिटकॉइन का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले इसी साल 20 अक्टूबर को यह 67,000 डॉलर के करीब पहुंची थी।

Bitcoin surge

8 November: बिटकॉइन में जबरदस्त उछाल

दुनिया की सबसे बड़ी, लोकप्रिय और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में आज भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है। हफ्ते के पहले ही दिन बिटकॉइन की कीमतों में 5 फीसदी से अधिक चढ़कर 66,000 डॉलर का आंकड़ा पार हो गया है। 20 अक्टूबर के बाद आज पहली बार बिटकॉइन की कीमत 66,000 डॉलर के पार पहुंची हैं। बीते 7  दिनों में बिटकॉइन में करीब 8 फीसदी तक की तेजी आ चुकी है। 20 अक्टूबर को इसकी कीमत 67,000 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई थी। लेकिन क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी अब काफी कम हो गई है।

Bitcoin

6 November: बिटकॉइन की कीमतों में फिर बदलाव 

बिटकॉइन क्रिप्टो का क्वाइनडेस्क पर रेट इस वक्त 61,099.30 डॉलर दर्ज किया जा रहा है। जिसमें इस वक्त 1.81 फीसदी की गिरावट आई है। इसी रेट पर बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी का मार्केट कैप 1.15 ट्रिलियन डॉलर तक दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी की सबसे ज्यादा कीमत 62,613.40 डॉलर और न्यूनतम कीमत 60,792.94 डॉलर तक दर्ज की जा रही है। वहीं बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी ने अपने निवेशकों को 110.50 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 66,974.77 डॉलर रही है।

Cryptocurrency

5 November: बिटकॉइन की कीमतों में मामूली बढ़त

इस महीने में अभी तक Bitcoin की कीमतों में कोई भारी बढ़त देखने को नहीं मिली है, क्योंकि अब वीकेंड नजदीक आ रहा है। अभी तक बिटकॉइन में कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला है। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब ही बनी हुई है। लेकिन बिटकॉइन की कीमतों में आज 0.43 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। वर्तमान में कॉइनस्विच कुबेर जैसे भारतीय एक्सचेंजों पर यह 67,212 डॉलर प्रति टोकन पर ट्रेड करती दिखाई दे रही है। वहीं ग्लोबल लेवल पर कीमतें कम दिख रही है, लेकिन फिर भी बिटकॉइन में मजबूती बरकरार है। मामूली बढ़त और गिरावट के बाद भी जब से यह अक्टूबर के आखिरी कुछ दिनों में एक नए शिखर पर पहुंचा है, तब से मौजूदा क्रिप्टो-कॉइन का प्राइस 62,000 डॉलर से अधिक ही बना हुआ है।

Bitcoin , Ethereum

2 November: फिर गिरे बिटकॉइन के दाम

बिटकॉइन की कीमतों में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। यदि बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखें तो इस हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन में 0.5 फीसदी तक की गिरावट आई है। इसके साथ ही अब बिटकॉइन 61,443 डॉलर पर ट्रेड करती नज़र आ रही है। डिजिटल टोकन में इस साल अभी तक 110 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है। बात अगर बीते महीने की करें तो अक्टूबर में बिटकॉइऩ की कीमत करीब 67,000 डॉलर के रिकॉर्ड की ऊंचाई तक पहुंच चुकी थी। वहीं दूसरे क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन में पिछले 24 घंटों के दौरान मिले-जुले संकेत मिले हैं।

1 November: बिटकॉइन में 0.9% की गिरावट

क्रिप्टो बाजार की सबसे बड़ी और लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन के दामों में आज फिर गिरावट दर्ज की जा रही है। बिटकॉइन के भाव में आज 0.9 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले महीने की शुरुआत इस करेंसी के लिए बेहद खास और लाभ देने वाली रही थी। लेकिन आज नए महीने की शुरुआत के साथ पहले दिन ही इस करेंसी में गिरावट देखी जा रही है। जिसके बाद बिटकॉइन के दाम में 61,693 डॉलर के स्तर पर दिख रहा था। पिछले यानी अक्टूबर के महीने में बिटकॉइन का हाई रिकॉर्ड 67,000 डॉलर रहा है।

Crypto

30 October: बिटकॉइन के दामों में फिर आई बढ़त

क्वाइनडेस्क पर इस वक्त बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का रेट 61,752.83 डॉलर का चल रहा है। जिसमें इस वक्त 0.22 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा रही है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.16 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। जिसमे बीते चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 62,951.99 डॉलर और न्यूनतम कीमत 60,375 डॉलर दर्ज की जा रही है। वहीं बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 113.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 66,974.77 डॉलर रही है।

Bitcoin

29 October: बिटकॉइन के दामों में आया उछाल

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद यह कीमतें 61,000 डॉलर के पार चली गई है। इससे पहले गुरुवार को यह कीमतें एक हफ्ते से ज्यादा के अपने सबसे कम लेवल पर पहुंच गई थी। मार्केट कैपिटलाइजेशन की मानें तो दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन में आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की कई है। जिसके बाद यह कीमतें 61,797.8 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटक्वॉइन में इस महीने 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Bitcoin

28 October: बिटकॉइन में 3.5 फीसदी की गिरावट

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को लेकर दुनियाभर में काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में भी उथल-पुथल का दौर जारी है। आज यह कीमतें 60,000 डॉलर से नीचे कारोबार कर रही हैं। वहीं आज फिर बिटकॉइन में 3.5 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके बाद यह कीमतें घटकर 58,725 डॉलर के निकट कारोबार कर रही है। हालांकि इस महीने बिटकॉइन में 30 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।

27 October: बिटकॉइन के दाम में आई गिरावट

तेजी से बढ़त की ओर जा रही क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में आज फिर गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन के दामों में 3 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। जिसके बाद यह दाम टूटकर 59,884.50 डॉलर के आसपास पहुंच गए हैं। इसी महीन में शुरुआत से मार्केट में बिटकॉइन का अच्छा प्रदर्शन देखा जा रहा था। वहीं अब फिर से इस करेंसी में उथल-पुथल देखी जा रही है। गौरतलब है कि इस साल बिटकॉइन का ऑल टाइम हाई रेट 66 हजार डॉलर से ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं अंदाजा है कि अगले साल तक बिटकॉइन के दाम 1 लाख डॉलर तक पहुंच सकते हैं।

26 October: बिटकॉइन के दामों में आया उछाल

बिटक्वाइन में आई भारी गिरावट के बाद एक बार फिर इस करेंसी में बढ़त दर्ज की गई है। बिटकॉइन में पिछले 24 घंटों में 1.81 फीसदी तक की तेजी देखी जा रही है। वहीं क्वाइनडेस्क पर इस समय बिटकॉइन का रेट 62,840.61 डॉलर तक चल रहा है। जिसमें इस वक्त 1.81 फीसदी की तेजी आई है। इसी रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 1.18 ट्रिलियन डॉलर हो गई है। जिसमें बीते चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम कीमत 63,706.40 डॉलर और न्यूनतम कीमत 61,710.71 डॉलर दर्ज की जा रही है। वहीं बात अगर रिटर्न की करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 116.66 फीसदी का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 66,974.77 डॉलर तक रहा है।

25 October:  उछाल के साथ 48 लाख के पार बिटकॉइन 

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में तेजी का दौर देखा जा रहा है। भारत में पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने 50 लाख का स्तर छुआ था तो वहीं आज सोमवार को यानी 25 अक्टूबर, को Bitcoin अच्छी शुरूआत के साथ 48 लाख के स्तर के ऊपर चल रहा है। हफ्ते की शुरूआती दिन में ये सुबह 10.19 के आसपास ये 1.65 फीसदी की उछाल के साथ 48.36 लाख के ऊपर था। बिटकॉइन के साथ ही Dogecoin की कीमतों में अच्छी उछाल देखी जा रही है। आज सुबह 10.19 पर Dogecoin की कीमतों में 8.61 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। ये 21 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहा था। सुबह 10 बजे के पहले इसमें 10% तक की तेजी देखने को मिल रही थी।

Bitcoin

21 October: 90 फीसदी तक गिरे बिटकॉइन के दाम

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने बीते दिनों नया रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन गुरुवार सुबह अमेरिका के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बाइनेंस पर इसकी कीमतों में अचानक 90 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। जिसके बाद यह कीमतें 65,000 डॉलर से लुढ़ककर 8,200 डॉलर पर आ गई। बिटकॉइन में अचानक आई इस भारी गिरावट को लेकर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ने एक बग को जिम्मेदार ठहराया है। यह बग एक इंस्टीट्यूशनल कस्टमर के ट्रेडिंग एल्गोरिदम में मौजूद था।

इसे लेकर Binance के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी अब भी इस पूरे मामले को समझने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन ट्रेडर ने अब बग की समस्या को दूर करने का समाधान ढुंढ लिया है और ऐसा लगता है कि यह मामला सुलझ गया है। बता दें कि बुधवार को बिटकॉइन की कीमतों ने 67,000 डॉलर के साथ नया रिकॉर्ड बनाया था। इसने अप्रैल का रिकॉर्ड तोड़ा था जब बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी।

Bitcoin

20 October: हाई रिकॉर्ड के करीब पहुंंचे बिटकॉइन के दाम  

बिटकॉइन ईटीएफ ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया है। दिनोंदिन बिटकॉइन की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। जिसके साथ ही आज फिर बिटकॉइन के दामों में 4 फीसदी तक की तेजी आई थी। जिसके बाद इसकी कीमत 64,000 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स की मानें तो बिटकॉइन की कीमतों में आई बढ़त के साथ इसकी कीमत 63,856 डॉलर यानी करीब 49,94,178 रुपये के करीब ट्रेड कर रही थी। यह रिकॉर्ड हाई से कुछ ही दूर रह गई है। बता दें कि अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थी।

लिंक्ड ETF ने मंगलवार को टिकर नाम BITO के साथ शेयर एक्सचेंजेज पर ट्रेडिंग शुरू की है। NYSE में ProShares Bitcoin Strategy ETF में 3.2 फीसदी तक की तेजी आई है। इसके साथ ही यह 41.2 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। दुनिया का पहला Bitcoin रिलेटेड ETF नहीं है। इससे पहले कनाडा में हाल में इसकी शुरुआत हो चुकी है।

19 October: तेजी से बढ़ रही बिटकॉइन की कीमत

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनी बिटकॉइन ईटीएफ की लिस्टिंग से निवेशकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। वहीं पिछले कई दिनों में आई तेजी के बाद आज भी बिटकॉइन के दामों में उछाल आया है। जिसके बाद यह रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया है। दरअसल आज एशियाई मार्केट में बिटकॉइन की कीमतों में 1.5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही मार्केट में अब बिटकॉइन की कीमत 62,991 डॉलर तक पहुंच गई। बता दें कि यह अप्रैल के बाद बिटकॉइन का उच्चतम स्तर है।

अप्रैल में बिटकॉइन की कीमतें 64,845 डॉलर के रिकॉर्ड तक पहुंच गई थीं। वहीं अब सिर्फ अक्टूबर के महीने में बिटकॉइन की कीमत में 40 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि निवेशक बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दिए जाने की वजह से यह तेजी आई है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि इससे पेंशन फंड्स और दूसरे संस्थागत निवेशकों द्वारा मैनेज किए जा रहे अरबों डॉलर के फंड इस सेक्टर में लाए जा सकेंगे।

Bitcoin

18 October: बिटकॉइन ने पकड़ी रफ्तार 

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में तेजी का दौर देखा जा रहा है। अक्टूबर के महीने की शुरुआत से ही इस कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। अमेरिका में पहला बिटकॉइन ईटीएफ सोमवार से काम करना शुरू कर किया जा चुका है। इससे निवेशकों की उम्मीदों को भी अब पंख लग गए हैं और इस वजह से बिटकॉइन की कीमत में तेजी आ देखी जा रही है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स के अनुसार सुबह आज बिटकॉइन की कीमतों में 2.08 फीसदी की तेजी आई है। जिसके साथ इसकी कीमतें 62,250 डॉलर यानी 48,33,781 रुपये पर ट्रेड कर रही है।

bitcoin

बता दें कि अप्रैल के महीने में बिटकॉइन की कीमत 65,000 डॉलर के करीब तक आंकी जा रही थी। जो इसका ऑल टाइम हाई था। वहीं अब एक बार फिर इसकी कीमत इस आंकड़े के करीब पहुंच गई है। बीते शुक्रवार को इसकी कीमत करीब 6 महीने बाद पहली बार 60,000 डॉलर के पार तक पहुंची थी। वहीं जानकारों की अगर मानें तो दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहेगी। गौरतलब है कि अगले साल तक यह कीमतें 1 लाख डॉलर का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जताई जा रही है।

16 October: बिटकॉइन की कीमतों में आई तेजी

पिछले दो दिनों में बिटकॉइन की कीमतों में काफी तेजी देखी है। हालांकि अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही बिटकॉइन की कीमत में रफ्तार देखी जा रही है। जिसके चलते आज फिर इस करेंसी की कीमतों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद यह कीमतें 63 हजार डॉलर के करीब पहुंच गई हैं। बीते चार महीनों की अगर बात करें तो बिटकॉइन की कीमतों में इस दौरान 33 हजार डॉलर से भी ज्‍यादा का इजाफा देखा जा रहा है। जबकि अपने ऑलटाइम हाई से यह मात्र दो हजार डॉलर पीछे है। जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ घंटों में यह लेवल भी पार कर जाएगा। यानी बिटबॉइन 65 हजार डॉलर को क्रॉस कर सकता है।

Bitcoin

बिटकॉइन की कीमतों में इजाफा

बिटकॉइन की कीमतें आज 62,858 डॉलर तक पहुंच गई हैं, जिसमे 4.31 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। जबकि बीते 24 घंटे में बिटकॉइन की कीमत 58,770 डॉलर पर भी आ गई थी। उसके बाद से लगातार इसमें इजाफा देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस साल अप्रैल के महीने में बिटकॉइन के दाम सबसे ज्यादा यानी 65 हजार डॉलर को पार कर गए थे, वहीं अब अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि जल्द ही बिटकॉइन इस आंकड़े को पार कर जाएगा। अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि अगले साल तक बिटकॉइन की कीमतें 1 लाख का आकड़ा पार कर जाएगा।

15 October: 60 हजार के करीब बिटकॉइन की कीमत

क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुरुआत से ही बिटकॉइन के दामों में उछाल दर्ज किया जा रहा है। बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो इस दौरान बिटकॉइन की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। ‘शुक्रवार को बिटकॉइन के 59,700 डॉलर का आंकड़ा पार करते हुए दिख रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान बिटकॉइन में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया है। जिनके बाद इन कीमतों में करीब 1900 डॉलर की बढ़त हुई है। गौरतलब है कि इसके पहले अप्रैल मध्य में बिटकॉइन ने 64,778 डॉलर का अपना ऑलटाइम हाई लेवल हासिल किया था।

सितंबर के महीने में आई भारी गिरावट

सितंबर में चीन द्वारा बिटकॉइन पर प्रतिबंध लगाने की वजह से करेंसी की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गई थी। 39,646.80 डॉलर के काफी निचले स्तर तक पहुंच गया था। इस साल 10 मई को बिटकॉइन 59,523.9 डॉलर तक पहुंचा था। जिसके बाद अब बिटकॉइन 59,500 के आंकड़े से ऊपर की कीमत पर कारोबार कर रहा है।

Bitcoin

14 October: बिटकॉइन की कीमतों में बढ़त

दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में एक बार फिर तेजी आई है। क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन में 3.53 फीसदी तक की तेजी आई है। जिसके बाद यह कीमतें 57,56 डॉलर यानी 44,87,301 रुपये पर ट्रेड करती दिख रही है। बता दें कि इस साल बिटकॉइन की कीमत में 100 फीसदी तेजी आई है। अप्रैल के मध्य में यह कीमतें 65,000 डॉलर के करीब पहुंच गई थीं। वहीं जानकारों के मुताबिक इसकी कीमत जल्दी ही 60 हजार डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

Bitcoin

13 October: बिटकॉइन की कीमतों में भारी गिरावट 

बीते दिन आई तेजी के बाद आज बिटकॉइन में भारी गिरावट आई है। अक्टूबर महीने की शुरूआत से ही बिटकॉइन के दामों में काफी तेजी आई थी, लेकिन अचानक इस कीमतों में काफी गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान बिटकॉइन मार्केट में लड़खड़ाई है, बिटकॉइन की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके बाद यह कीमतों 55,000 डॉलर से भी नीचे पहुंच गई। कल तक साठ हजार डॉलर के आंकड़ें के करीब पहुंची बिटकॉइन आज 54,662 डॉलर पर कारोबार कर रही है। जबकि दूसरे नंबर की क्रिप्टोकरेंसी ईथर 2.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3429 डॉलर पर कारोबार कर रही थी। लेकिन आचनक बिटकॉइन की कीमत में आई गिरावट निवेशकों के लिए खासतौर पर चिंता की बात है। एक दिन पहले ही बिटकॉइन ने 57,000 हजार डॉलर का आंकड़ा पार कर चुकी थी। लेकिन 24 घंटों के दौरान बिटकॉइनसका टोकन 5% से अधिक की गिरावट के साथ बिटकॉइन करीब 2500 डॉलर तक नीचे गिर गया।

Bitcoin

बात अगर क्रिप्टबाजार की करें तो पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.32 ट्रिलियन डॉलर पर है जिसमें 0.08 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी की कुल मात्रा में 1.14 प्रतिशत की वृद्धि आई है और जिसके बाद यह 105.76 अरब डॉलर तक पहुंच गया है।

Bitcoin

October 12: बिटकॉइन के निवशकों को फायदा 

बात अगर पिछले 24 घंटों की करें तो इस दौरान बिटकॉइन की कीमतों में काफी अच्छी बढ़त दर्ज की गई है। क्वाइनडेस्क पर इस वक्त बिटकॉइन के रेट 57,025.54 डॉलर दर्ज किया जा रहा है। जिसमें इस वक्त 2.76 फीसदी तक की तेजी आई है। इस रेट पर बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी का मार्केट कैप 1.07 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। बीते चौबीस घंटों में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 57,819.12 डॉलर, तो वहीं न्यूनतम कीमत 55,483.26 डॉलर दर्ज की गई है। इस तरह आज उच्चतम और न्यूनतम रेट के बीच करीब 2 हजार डॉलर की बढ़त हुई है। रिटर्न की अगर बात करें तो बीते एक साल में बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी ने 96.93 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। बिटक्वाइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 64,888.99 डॉलर रही है