newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cryptocurrency: क्रिप्टो निवेशकों के लिए खुशखबरी, कई डिजिटल करेंसी में आई तेजी, ऐसे मिलेगा फायदा

नई दिल्ली। क्रिप्टोरकरेंसी को लेकर अचानक दुनियाभर के कई देशों की सरकारों की सख्त फैसले लिए हैं। जिसकी वजह से बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के रेट एकदम से धड़ाम हो गए हैं। लेकिन कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी बढ़ते हुए दर्ज किए जा हैं। इनमें से कुछ क्रिप्टो करेंसी तो ऐसी …

नई दिल्ली। क्रिप्टोरकरेंसी को लेकर अचानक दुनियाभर के कई देशों की सरकारों की सख्त फैसले लिए हैं। जिसकी वजह से बिटक्वाइन से लेकर कई क्रिप्टो करेंसी के रेट एकदम से धड़ाम हो गए हैं। लेकिन कई क्रिप्टो करेंसी के रेट अभी भी बढ़ते हुए दर्ज किए जा हैं। इनमें से कुछ क्रिप्टो करेंसी तो ऐसी हैं, जिनके रेट 2 डॉलर से भी कम हैं, लेकिन यह करेंसी निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दे रही है। वहीं आज बिटकॉइन मे भी 9.09 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अगर बात करें तो इस वक्त क्वाइनडेस्क पर एथेरियम रेट 3,276.97 डॉलर पर चल रहा है। जिसमें इस वक्त 9.97 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 384.43 बिलियन डॉलर है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 3,342.69 डॉलर और न्यूनतम कीमत 2,991.12 डॉलर दर्ज की गई है।

Bitcoin, Dogecoin, Ethereum

एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी का क्वाइनडेस्क पर रेट 1.02 डॉलर का चल रहा है। जिसमें इस वक्त 6.97 फीसदी की तेजी कही जा रही है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 101.71 बिलियन डॉलर दर्ज किया जा रहा है। वहीं पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 1.07 डॉलर और न्यूनतम कीमत 0.95 डॉलर दर्ज की गई है।

Bitcoin

कार्डानो क्रिप्टो करेंसी का क्वाइनडेस्क रेट इस वक्त 2.21 डॉलर कहा जा रहा है। जिसमें इस वक्त 4.77 फीसदी की तेजी आई है। इस रेट पर कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 71.50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। वहीं बीते चौबीस घंटे में कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 2.27 डॉलर और न्यूनतम कीमत 2.10 डॉलर चल रहा है।